Friday, January 10, 2025
hi Hindi

B’Day Special: जानें शिल्पा शेट्टी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें

by Jyotiprakash
485 views

बॉलीवुड की स्लीम ड्रिम एकट्रेस शिल्पा शेट्टी आज 43वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी पहली फिल्म बाजीगर से शुरूआत करने वाली शिल्पा आज भी उतनी ही खूबसूरत और ग्रेसफुल हैं. बता दें कि बॉलीवुड में आने से पहले शिल्पा कॉलीवुड, तेलुगु सिनेमा और कर्नाटक सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. उनका जन्म 8 जून 1975 को मैंगलूर में हुआ. आगे जानें उनके शिल्पा शेट्टी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें..

shilpa shetty 2शिल्पा को ड्राइविंग से डर लगता है जिसके लिए वह हमेशा अपने साथ एक ड्राइवर रखती हैं.

shilpa shetty 35 फुट 10 इंच लंबी शिल्‍पा बॉलीवुड की सबसे लंबी अदाकाराओं में से एक हैं.

shilpa shetty 4शिल्पा ने पहली फिल्म ‘गाता रहे मेरा दिल’ साइन की थी लेकिन किन्हीं कारणों से वो बन नहीं पाई. जिसके बाद 1993 में फिल्म बाजीगर से उन्होंने पर्दे पर एंट्री की.

shilpa shetty 5शिल्पा स्कूल की वॉलीबॉल टीम की कप्तान के साथ-साथ ‘कराटे’ का भी शोक रखती थी.

shilpa shetty 61998 में आई फिल्म ‘परदेसी बाबू’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ‘जी बॉलीवुड गोल्ड अवार्ड’ भी मिला था.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment