Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

Baywatch Movie Review: बेदम कहानी में भी दिखा प्रियंका का हुनर

by sonali
364 views

पिछले कुछ समय से इंडिया मे हॉलीवुड फिल्मों को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली है. इसकी वजह कुछ और नही है बल्कि इसकी वजह दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा हैं. हाल ही मे दीपिका की फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ रिलीज हुई जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ऐसे में अब प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘बेवॉच’ भी आ गई है. हालांकि कि सभी को पता है कि वेवॉच प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म है इसमें वो नकारात्मक रोल विक्टोरिया लीड्स के तौर पर नजर आ रही हैं. आपको बता दे कि ये फ़िल्म अमेरिका में एक हफ्ते पहले ही 25 मई को रिलीज हो चुकी है. तो चलिए जानते है कि कैसी है प्रियंका कि ‘बेवॉच’?

कहानी

फिल्म फ्लोरिडा के समुंद्र के किनारे लाइफगार्ड टीम ‘बेवॉच’ पर आधारित है, जिसमें ड्वेन जॉनसन एमराल्ड बे पर तैनात लाइफगार्ड टीम के लीडर है. जिनकी जिम्मेदारी बीच पर आनेवाले सैलानियों के सुरक्षा की है और उनकी टीम में इल्फेनेश हडेरा और कैली रोरबाक भी होते हैं, बाद में जैक एफरॉन और एलेक्जेंड्रा डाडरियो भी उनकी टीम में शामिल हो जाते हैं। इस बीच पर सब कुछ ठीक चल रहा होता है इतने में ही कहानी में ट्विस्ट आता है, ड्वेन को बीच पर एक ड्रग्स का पॉकेट मिलता है और फिर एक लाश जिससे वो हैरान रह जाता है. जिसके बाद बीच पर एक के बाद एक कई ऐसे हादसे होते है जिससे लाइफगार्ड की ये टीम खुद ही इन्वेस्टीगेशन टीम बन जाती है. ड्वेन को शक हंटले क्लब की नई ओनर विक्टोरिया लीड्स (प्रियंका चोपड़ा) पर होता है जो शहर की सबसे पॉवरफुल हस्ती है. क्या मिच का शक सही होता है? क्या ड्वेन प्रियंका का पर्दाफाश कर पाते है? यहीं है फिल्म की पूरी कहानी.

1990 के दशक के टीवी सीरियल ‘बेवॉच’ की फिल्म से काफी उम्मीदें थी, लेकिन इसके उलट फिल्म से निराशा हाथ लगती हैं. फिल्म की कहानी भी कुछ खास नहीं है। हालांकि, विलेन के किरदार में प्रियंका चोपड़ा को देखना अच्छा लगता है और दर्शकों को बता दें कि इसमें प्रियंका को बिकिनी सीन नहीं मिला है। हालांकि कई शानदार और सेक्सी ड्रेस उन्हें फिल्म के दौरान पहनने को जरूर मिली है। तो चलिये जो भी प्रियंका के फैन हैं, वो फिल्म को देखने जरूर जाऐ।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment