Tuesday, February 11, 2025
hi Hindi

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का दमदार सॉन्ग यूट्यूब पर, देखें VIDEO

by Pratibha Tripathi
1329 views

बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म का पहला गाना ‘गोल्ड तांबा’ आ चुका है. इस गाने में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर एक मेले के दौरान मस्ती में झूमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने की लिरिक्स थोड़ी अजीबोगरीब है. सिद्धार्थ और गरिमा का लिखा हुआ गाना लिरिक्स की वजह से पॉपुलर होने की संभावना है. गाने के रिलीज होने के सिर्फ एक घंटे के भीतर ही 1 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. इस गाने की शुरुआत अंग्रेजी में है, लेकिन इसका मतलब समझने पर आपको मजेदार लगेगा.

शाहिद कपूर का इस गाने में अंदाज बिल्कुल वैसा ही दिख रहा है, जैसा उनकी फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ और ‘आर राजकुमार…’ में दिखा था. इस गाने के बोल कुछ इस तरह है, ‘जब गोल्ड मिल रहा है तो तांबा के लिए क्यों जाए…’ गाने में आगे भी इसी तरह मजेदार लिरिक्स सुनने को मिलेंगे. इसमें एक और भी मजेदार लिरिक्स है कि ”जब रैंबो’ मिल रहा है तो ‘रांझा’ के लिए क्यों जाए..” फिलहाल अब इस गाने को कितनी सक्सेस मिल पाती है, यह देखना होगा.

टी-सीरीज और कृअर्ज एंटरटेनमेंट मिलकर ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ को बना रहे हैं. फिल्म का बहुत ही दिलचस्प फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था. मोशन पोस्टर में दिखाया गया था कि कबूतर बिजली की तारों पर बैठे हैं और कह रहे हैं, कल रात से बत्ती गुल है. फिर भी बिल सबका फुल है.

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment