Sunday, November 24, 2024
hi Hindi

बच्चों की रूटीन लाइफ़ को रखें बैलेंस

by Nayla Hashmi
185 views

बच्चों की अच्छी परवरिश उनके हेल्दी भविष्य की नींव रखता है। पेरेंट्स के लिए बहुत ज़रूरी है कि वे इस बात का ख़याल रखें कि उनके बच्चे के जीवन में होने वाली सभी चीज़ें एक बैलेंस वे में हों।

5A3A7848 0DF0 4753 8070 B9ADF223BD7D

बात अगर बच्चों के रूटीन लाइफ़ की जाए तो ऐसे में पेरेंट्स को ये ध्यान रखना होगा कि उनके रुटीन में ऐसी चीज़ें शामिल हों जो उनका फिजिकल, मेंटल और मॉरल सभी तरह का विकास करने में सहायक हों। रूटीन लाइफ़ को किस तरह सेट या बैलेंस्ड किया जाए इस बात को हम नीचे दिए गए पॉइंट्स से समझ सकते हैं। तो आइए इन पर एक नज़र डालते हैं।

1. टाइम मैनेजमेंट शेड्यूल

FE61982A 8DC0 4ED2 97BD 2955B15D634E

टाइम मैनेजमेंट शेड्यूल का मतलब ये है कि आपको अपने बच्चे के अंदर ये आदत डेवलप करनी होगी कि वह समय की महत्ता को समझ सके। आपको बच्चे को एक डिसिप्लिन तरीक़े से ज़िंदगी गुज़ारना सिखाना होगा। इसके लिए आप टाइम मैनेजमेंट शेड्यूल का एक चार्ट भी बना सकते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप बच्चे को टॉर्चर करके रख दें। टाइम मैनेजमेंट करते समय इस बात का ख़याल रखें कि बच्चे को कुछ देर का ख़ाली समय ज़रूर मिलें ताकि वह अपने विचारों के साथ नई नई चीज़ों को एक्सप्लोर कर सके।

2. पढ़ाई बर्डन न बनने दें

99B865FA 21F2 4C38 9FBE 50554B30990F

आप चाहते हैं कि आपका बच्चा बड़ा होकर डॉक्टर, इंजीनियर या पायलट बन जाए और इसके लिए आप अपने बच्चे को जी जान से पढ़ाई करवाने में जुटे रहते हैं, ये काफ़ी अच्छी बात है लेकिन आपको इस बात का ख़याल रखना होगा कि आप बच्चे को पढ़ाई के लिए फ़ोर्स न करें। आपका मेन टारगेट ये होना चाहिए कि आप पढ़ाई में बच्चे का इंटरेस्ट पैदा करें ना कि पढ़ाई को बच्चे के लिए बर्डन बनने दें। आपको दोनों चीज़ों में फ़र्क करके चलना होगा।

3. इमोशनल स्टेटस को चेक करते रहें

38A27D01 0909 4270 8299 C7D6E532B956

इमोशनल स्टेटस को चेक करने का मतलब ये है कि आपको समय समय पर इस बात पर ध्यान देना होगा कि कहीं आपका बच्चा किसी ऐसी साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम को फ़ेस तो नहीं कर रहा जो कि उसे मेंटली रिटार्टेड कर दें जैसे कि कभी कभी होता है कि बच्चा किसी बात की चिंता में इतना गुम हो जाता है कि उसे स्ट्रेस की प्रॉब्लम हो जाती है।

बात तब बिगड़ती हुई नज़र आती है जबकि बच्चा माता पिता से अपनी बात कह नहीं पाता है और ये आशा करता है उसके माता पिता बिना कुछ कहे उसे समझ लें। अगर आप अपने बच्चे की ये ख़्वाहिश पूरी करना चाहते हैं तो आपको अपने बच्चे का इमोशनल स्टेटस चेक करते रहना होगा।

4. आपका इंटरफ़ेयर

FE57D18A 3C9C 4F55 9E58 9F0AA90B283E

यक़ीनन आपको अपने बच्चे के किसी भी तरह की मैटर में इंटरफ़ेयर करने का पूरा अधिकार होता है और आपको करना भी चाहिए लेकिन इस बात का ख़याल रखते हुए कि आपके इंटरफ़ेयर का दायरा बेहद स्मूद और बैलेंस्ड हो। बच्चे की लाइफ़ में इंटरफ़ेयर करें उसकी प्रॉब्लम्स को जानें और उन्हें सॉल्व करने में उसकी मदद करें लेकिन उसे इतनी ज़्यादा मदद न दे दें कि वह आपके ऊपर डिपेंड हो जाए।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment