आज इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है, बीते साल से अब तक ऐसी ढेरों इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो चुकी हैं। ऐसे में टु व्हीलर भी कंहा पीछे रहेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए बजाज ऑटो ने पहली बार अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाथ आजमाने की कोशिश की है। बजाज ऑटो ने हाल ही में एक स्टार्टअप कंपनी युलु जो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है उसमे 60 करोड़ का निवेश किया है। अब बजाज इनके लिए सिंगल सिटर स्कूटर बनाने की तैयारी में है।
युलू का किराया
आपको बता दे कि आज भी युलु कंपनी के स्कूटर 10 रूपए आधे घंटे के किराए पर मिलते हैं जिसे कई मैट्रो स्टेशन से लिया जा सकता है। अब बजाज युलु के लिए भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने की मुहिम में लग गई है। सूत्रो से पता चला है कि इस स्कूटर की कीमत 30-35 हजार रूपए हो सकती है। इससे पहले युलु अपने स्कूटर को चाइना से मंगवाती थी जिन्हे भारत लाकर असैंबल किया जाता था। जिसमें एक मोटा खर्च आता था जिसकी वजह से कंपनी को ही यह स्कूटर 40 हजार से ऊपर तक का मिलता था, लेकिन अब भारत में ही बजाज द्वारा बनाए जाने पर इसकी लागत काफी कम हो सकती है।
ऐसी है बैटरी और पावर
युलु के स्कूटर में 48V का मोटर दिया जा रहा है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। फुल चार्जिंग के बाद यह स्कूटर 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी। युलु बाइक को चलाने के लिए राइडर को ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है।
होंगे आकर्षक
बताया जा रहा है कि बजाज द्वारा बनाए जाने वाले सिंगल सिटर स्कूटर अभी के युलु से काफी अलग और आकर्षक होंगे। वंही युलु के पास अब तक केवल 4000 इलेक्ट्रिक वाहन है, वंही बजाज के साथ आ जाने से अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके बाद कंपनी के पास अगले एक साल में 1 लाख तक वाहन होंगे जिनकी कीमत करीब 400 करोड़ रूपए होगी। कंपनी अपने इन स्कूटर्स को चार से पांच शहरो में बेचना शुरू करेगी।
इलेक्ट्रिक चेतक
दूसरी ओर, बजाज ऑटो ने अपना पहला फुल इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक इलेक्ट्रिकलॉन्च किया,जिसका नाम कंपनी के प्रतिष्ठित आईसीई स्कूटर के नाम पर रखा गया है, जिसे मूल रूप से 1970 के दशक में लॉन्च किया गया था। बजाज ऑटो ने अर्बन ट्रिम के लिए चेतक इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये रखी है, और प्रीमियम वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये है, (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है।