Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

बॉलीवुड कलाकार आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की आने वाली फिल्म ‘बधाई हो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर के बाद यह साफ हो गया है कि फिल्म ‘बधाई हो’ की कहानी ऐसे विषय पर आधारित है, जो न केवल दर्शकों को हंसाएगी बल्कि उनकी सोच पर भी तगड़ प्रहार करेगी।

देखें ट्रेलर-

ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि आयुष्मान खुराना के मां (नीना गुप्ता) 50 साल की उम्र के बाद प्रेग्नेंट हो जाती हैं, जिसके बाद उनकी जिंदगी में नौटंकी शुरू होती है। घरवालों से लेकर मोहल्लेवालों तक और दोस्तों से लेकर गर्लफ्रेंड तक हर कोई उसका और उसके माता-पिता का मजाक बनाने लगते हैं।

फिल्म का डायरेक्शन अमित रवीन्द्रनाथ ने किया है। अमित ने इससे पहले ‘तेवर’ जैसी फिल्म बनाई है, जिसमें अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य किरदार निभाए थे। फिल्म ‘तेवर’ एक साउथ फिल्म की रीमेक थी, जिसको बॉलीवुडिया अंदाज में बनाया गया था लेकिन ‘बधाई हो’ एक सटाएरिकल फिल्म है, जिसमें एक गंभीर मुद्दे पर बात की जाएगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment