Monday, November 25, 2024
hi Hindi

सबसे छोटी बच्ची ने जन्म, मशीनों द्वारा खिलाया जाता है खाना

by Pratibha Tripathi
566 views

बच्चे जब जन्म लेते हैं वो काफी छोटे होते हैं, लेकिन उनका भी एक हिसाब होता है कि वो कितने छोटे हो सकते हैं… वहीं ब्रिटेन में एक इतनी छोटी बच्ची हुई जो अपनी की हथेली में फिट हो सकती थी… दरअसल, जब गर्भ में सिर्फ 23 हफ्ते और चार दिन बाद डेजी शेरवुड ने जन्म लिया तो वो इतनी छोटी थीं कि वह अपनी मां की हथेली में फिट हो सकती थीं… ये बच्ची ब्रिटेन के सबसे नन्हे बचे लोगों में से एक थी… वहीं मां कारा ओनकेन (23) और पिता साइमन शेरवुड (32) ने उसे ‘चमत्कार’ कहा…

l

सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि डेजी का जन्म 18 जुलाई को शाम 6.45 बजे हुआ था, जिसका वजन सिर्फ 1lb 6oz था और इसकी माप 11ins था… शेरवुड ने उन्हें सुबह 4 बजे मारगेट के स्थानीय अस्पताल में प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया… बच्ची को एशफोर्ड की नव-नवजात गहन देखभाल इकाई में रखा हुआ है… जहां वो एक वेंटिलेटर के माध्यम से सांस लेती है और ट्यूबों द्वारा उसे खिलाया जाता है… उसका वजन अभी भी केवल 1lb 13oz है…

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment