Tuesday, March 11, 2025
hi Hindi

बागी 3 फर्स्ट लुक: साल 2020 में दुश्मनों को लहूलुहान करेगा रॉनी

by Yogita Chauhan
200 views

इस साल रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। पहले दिन ही 25 करोड़ का कारोबार करके अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था। इस फिल्म की खास बात यह थी कि इसकी रिलीज से पहले ही निर्माताओं ने इसके तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी थी।

इसी के साथ हर किसी को बागी 3का बेसब्री से इंतजार था। निर्माताओं ने बागी 3 की घोषणा के साथ-साथ इस बात की जानकारी भी दी कि नए पार्ट में पहले से भी ज्यादा जबरदस्त एक्शन सींस देखने को मिलने वाला है।

बता दें कि बागी 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए हम जबरदस्त खबर लेकर आए है। दरअसल कुछ देर पहले ही टाइगर श्रॉफ ने अपनी इस फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है। इसी के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। सामने आए पोस्टर में लिखा हुआ है कि ये फिल्म साल 2020 में 6 मार्च के दिन रिलीज होने वाली है।

इसी के साथ-साथ टाइगर ने फिल्म बागी 3 के लिए अपने लुक को भी रिवील कर दिया है। टाइगर ने सोशल मीडिया पर फिल्म की एक और तस्वीर को भी साझा किया है, जिसमें उनका रफ टफ लुक नजर आ रहे है।

पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि टाइगर की इस फिल्म से दिशा पाटनी का पत्ता कट चुका है और अब निर्माताओं ने इस फिल्म के लिए सारा अली खान को अप्रोच किया है। फिलहाल तो सारा ने हाल ही में सिम्बा के प्रमोशन के दौरान इस तरह की किसी भी खबर को सिरे से नकार दिया है। वहीं अब देखना होगा कि निर्माता इस फिल्म में टाइगर के अपोजिट किस हिरोइन को रखेंगे।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment