Saturday, January 11, 2025
hi Hindi

ऋतिक रोशन के गाने पर टाइगर श्रॉफ ने दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स, देख कर फैंस बोले- ‘उफ! मार ही डालोगे क्या….’

by Yogita Chauhan
379 views

ये बात को जगजाहिर है कि बॉलीवुड के बागी टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन के कितने बड़े फैंन हैं। खुद टाइगर इस बात को कबूल कर चुके हैं कि वो ऋतिक को अपना आइडल मानते हैं, और उनको हमेशा फॉलो करते हैं। वो बात अलग है कि टाइगर, ऋतिक के साथ फिल्म में भी काम कर रहे हैं। अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब उन्होंने ऋतिक के जन्मदिन के मौके पर स्पेशल वीडियो से जन्मदिन की बधाईयां दी थी। इस वीडियो में टाइगर उनकी फिल्म कहो ना प्यार है’ के सुपरहिट गाने ‘एक पल का जीना’ पर गजब डांस मूव्स दिखाए थे।

इसी बीच टाइगर ने एक और वीडियो शेयर की है जिसमें वो ऋतिक की फिल्म कभी खुशी कभी गम के गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। यहां मजेदार बात यह कि इस वीडियो में टाइगर ने हूबहू गाने के डांस स्टेप्स को बड़ी खूबी के साथ फॉलो किया है।

देखें वीडियो-

टाइगर के परफेक्शन को देख उनके फैंस जैसे हैरान हो गए है। यही वजह है कि कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर कमेंट्स और लाइक्स की बौछार होने लगी। एक यूजर ने अपने दिल का हाल बताते हुए लिखा, ‘आपको ऋतिक की तरह डांस देख कर मजा आ गया।’ वही एक यूजर ने लिखा कि, ‘यह डांस दिखने में जितना आसान है। उतना है नहीं, आपने इसके लिए काफी मेहनत की होगी।’

वही कुछ लोगों को टाइगर का ऋतिक की नकल करना कुछ खास रास नहीं आया। यही वजह है कि उन्होंने तारीफ की जगह टाइगर को नसीहत दे डाली। एक यूजर ने लिखा कि, ‘ऋतिक की तरह कपड़े पहनने से या फिर उसके जैसा डांस करने से कोई ऋतिक नहीं न जाएगा।’

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment