Tuesday, March 18, 2025
hi Hindi

बॉल्ड फोटो कि शेयर आयुष्मान की पत्नी ने, कैंसर से जंग लड़ रही हैं ताहिरा

by Pratibha Tripathi
189 views

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप कैंसर से जंग लड़ रही हैं. पिछले साल खुद को कैंसर होने की जानकारी दी थी. इन दिनों वह कीमोथेरिपी की प्रक्रिया से गुजर रही हैं, जिस कारण उनके बाल गिर गए हैं और वह बॉल्ड हो गई है.

ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बाल्ड लुक की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक भावुक संदेश भी लिखा है. ताहिरा लिखती हैं, “हैलो, यह मैं हूं. पुराने लुक से मैं थक चुकी थी तो ये कैसा है? यह मुक्त होकर सोचने का मौका है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बॉल्ड हो जाऊंगी. मेरा दिल खुशी और आभार के साथ उछल रहा है.”

ताहिरा की ये नई तस्वीर कीमोथेरेपी के बाद की है. उनके इस संदेश के लिए कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें कि पिछले साल ताहिरा ने जानकारी दी थी कि उन्हें कीमो के 12 सेशन से गुजरना है. तब उन्होंने कहा था कि वह आधी लड़ाई जीत चुकी हैं और आधी उनके साथ लड़ना चाहती हैं जो इससे गुजर रहे हैं.

वहीं बात करें आयुष्मान खुराना की तो इस मुश्किल वक्त में वह हमेशा अपनी पत्नी के साथ दिखते हैं. वे वक्त-वक्त पर पत्नी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. ताहिरा के अच्छे स्वास्थ्य के लिए पिछले साल उन्होंने करवा चौथ का व्रत भी रखा था.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment