आजकल बालों को स्ट्रेट करने का ट्रेंड जोरों पर है। बच्चे से लेकर बड़े तक और लड़कों से लेकर लड़कियों तक हर किसी पर बालों को सीधे यानि कि स्ट्रेट कराने का भूत सवार है। कुछ स्थायी तकनीक अपनाकर आप अपने बालों को लगभग साल भर के लिए सीधा रख सकते हैं। अगर आप अपने बालों को किसी फंक्शन या पार्टी के लिए सीधा करना चाहते हैं, तो आप टैम्परेरी सिस्टम यानि कि अस्थायी रूप का यूज कर सकते हैं। बालों को हमेशा या स्थायी रूप से सीधा करना बहुत महंगा होता है। यह केवल उन लोगों के लिए हैं जो हमेशा के लिए अपने बाल सीधे रखना चाहते है। लेकिन इसके साथ ही यह भी जान लें कि बाल स्टेट सिर्फ कैमिकल की वजह से होते हैं। ऐसे में स्ट्रेटिंग के बाद बाल खराब होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। आज हम आपको घरेलू तरह से बालों को सीधा करने का तरीका बता रहे है। यह न सिर्फ असरकारी है बल्कि इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं है।
आयुर्वेदिक हेयरपैक
हेयरपैक बनाने की विधि- पहले आप नारियल का दूध और कुछ नींबू की बूंदे लें। अब नींबू के रस और नारियल के दूध को समान मात्रा में मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इसे बालों में लगाएं और सूख जाने के बाद गुनगुने गर्म पानी से धो लें। इसके बाद अपने बालों को गर्म तौलिये से लपेटें और करीब एक घंटे के लिए छोड़ दें। अब बालों को धोकर एक चौड़े दांतों वाली कंघी से बनाएं। इस विधि का हफ्ते में दो से तीन बार अपनाएं। यह घुंघराले बालों को स्ट्रेट बनाता है। ये सभी तत्व बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाते हैं और इसका प्रयोग करने से बालों का झड़ना और टूटना भी बंद हो जाता हैं। आप अपने बालों को बचाने के लिए नारियल हेयर पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
ये तरीके भी करते हैं बालों को स्ट्रेट
- एक कप मुल्तानी मिट्टी में एक अंडा और पांच चम्मच चावल का आटा मिक्स कर बालों में पेस्ट लगाएं। इस दौरान बालों को सीधा रखने की कोशिश करें। 40 मिनट के बाद जब पेस्ट सूख जाए तब बालों को सादे पानी से धो लें। पेस्ट लगाने से एक रात पहले बालों में तेल लगाएं। इस पेस्ट को हफ्ते में एक बार कुछ महीनों के लिए लगाएं।
- दो पके हुए केले को अच्छे से मैश करके उसमें दो बड़े चम्मच शहद, दही और जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे मिश्रण को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने बालों लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को अच्छे से धो लें। इस पेस्ट में मौजूद सभी तत्व आपके बालों को स्वस्थ, चमकदार और सीधा बना देगें।
- दूध और शहद भी एक प्राकृतिक स्ट्रैटनर के रूप में काम करता है। एक कप दूध में दो बड़े चम्मच शहद और थोड़ी सी मैश की हुई स्ट्रॉबेरी मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर कम से कम 2 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर हल्के शैम्पू से बालों को धो दें।
- अगर आप बालों को रेगुलर गर्म तेल से मालिश करती हैं, तो आपके बाल आसानी से स्ट्रेट हो जाएंगे। इससे बाल मुलायम भी होंगे और उनमें नमी भी बनी रहेगी। आप नारियल का तेल, बादाम का तेल, ऑलिव ऑयल या अपनी पसंद का कोई भी ऑयल ले सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले तेल को हल्का सा गर्म करें फिर इस तेल को लगाकर बालों पर 15-20 मिनट तक मसाज करें। मसाज करने के बाद बालों को सीधा करते हुए कंघी करें। इसके बाद गर्म पानी में भिगाए हुए तौलिये से बालों को 30-40 मिनट के लिए लपेट लें। फिर अपने बालों को शैंपू से धुल लें और कंघी कर लें।