Friday, January 10, 2025
hi Hindi

क्या आप भी टॉइलट में करते हैं ये गलतियां? आज ही बदलें आदत

by Yogita Chauhan
195 views

वॉशरूम यूज करते वक्त न करें ये गलतियां

टॉइलट जाना हमारी हर दिन की ऐसी रेग्युलर आदत बन चुकी है कि कोई सोच भी नहीं सकता कि टॉइलट जाने के दौरान आप कुछ गलतियां भी कर सकते हैं। हालांकि अगर आपको टॉइलट करने के दौरान किसी तरह का स्ट्रेस हो या फिर आपका पेट साफ न रहता हो या टॉइलट यूज करने के दौरान किसी तरह की दिक्कत महसूस हो रही हो तो इसका भी आपकी सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं उन गलतियों के बारे में जिन्हें आपको हर कीमत पर टॉइलट में अवॉइड करना चाहिए।

ज्यादा देर तक टॉइलट में बैठना

बहुत से लोगों के लिए टॉइलट में जाकर बैठना रिलैक्सिंग लगता है। लेकिन अगर आप बहुत देर तक टॉइलट सीट पर बैठे रहते हैं तो आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वजह से आपकी वेन्स यानी नसों में सूजन आ सकती है और हैमरेज तक का खतरा रहता है। एक ही पोजिशन में देर तक बैठे रहना जिसमें आपके पैरों के साथ-साथ रेक्टम पर भी जोर पड़ रहा हो, कि वजह से रेक्टम से ब्लीडिंग होने की आशंका रहती है।

टॉइलट में फोन ले जाना

मॉर्डन एज में स्मार्टफोन एक ऐसी जरूरत बन गया है लोग इसे हर जगह अपने साथ लेकर जाते हैं, यहां तक की टॉइलट में भी। हालांकि यह एक गलत आदत है जिसे आपको तुरंत बदल देना चाहिए। टॉइलट में कई तरह के कीटाणु और बैक्टीरिया होते हैं जो आपके स्मार्टफोन पर चिपक जाते हैं। टॉइलट यूज करने के बाद आप हाथों को तो धो लेते हैं लेकिन स्मार्टफोन पर चिपके बैक्टीरिया फोन के जरिए हमारे खाने और शरीर के अंदर प्रवेश कर सकते हैं।

बहुत ज्यादा जोर लगाना

बहुत से ऐसे लोग जिन्हें कब्ज की शिकायत होती है वे अपने अक्सर स्टूल पास करते वक्त जरूरत से ज्यादा जोर लगाने लगते हैं। ऐसा करना भी पूरी तरह से गलत है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप बहुत ज्यादा जोर लगाते हैं औऱ फिर सांस लेते हैं तो इससे आपकी नसों पर प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और टीशूज के फटने का खतरा रहता है। अगर आपको कॉन्स्टिपेशन की दिक्कत है तो अपना फाइबर इन्टेक बढ़ाएं, ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और स्क्वॉट्स एक्सर्साइज करें।

टॉइलट क्लीनिंग में ब्लीच का इस्तेमाल

इसमें कोई शक नहीं कि अपने वॉशरूम और टॉइलट को साफ और कीटाणुमुक्त रखना बेहद जरूरी है लेकिन बहुत से लोगों को आदत होती है कि वे अपने टॉइलट को साफ रखने के लिए क्लीनिंग एजेंट का इस्तेमाल करते हैं जिसमें ब्लीच होता है। दरअसल, ब्लीच यूज करने के बाद वह केमिकल्स और जहरीली गैस रिलीज करता है जिसे अगर आप सांस के जरिए अंदर ले लें तो सीने में जलन, आंखों में जलन, रैशेज और सांस से जुड़ी कई दूसरी बीमारियां हो सकती हैं। लिहाजा टॉइलट क्लीनिंग के लिए ब्लीच वाले क्लीनिंग एजेंट की बजाए नैचरल क्लीनिर्स का इस्तेमाल करें।

टॉइलट का ढक्कन बंद न करना

यह सबसे कॉमन गलती है जो ज्यादातर लोग करते हैं बिना इस बात के बारे में सोचे कि वह खुद को हेल्थ से जुड़े कितने बड़े रिस्क में डाल रहे हैं। अगर आप टॉइलट का ढक्कन खुला रखकर फ्लश करते हैं तो टॉइलट का गंदा पानी और उसके साथ कई और चीजें, कीटाणु और बैक्टीरिया की छींटा आपके ऊपर आ जाएगी जिससे आपको कई तरह का इंफेक्शन और बीमारियां हो सकती हैं। लिहाजा हमेशा टॉइलट का ढक्कन बंद करके ही फ्लश करें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment