Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज अपने नाम की

by Anuj Pal
185 views

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को 247 रनों से हराकर तीन मैचो की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है| सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में तीन जनवरी से खेला जाएगा|

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 488 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम 240 रनों पर आउट हो गई| कीवी टीम ने 71 ओवर का सामना किया| उसकी ओर से टॉम ब्लंडेल ने 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा हेनरी निकोल्स ने 33, बीजे वॉटलिंग ने 22 और मिशेल सैंटनर ने 27 रन बनाए|

n

कप्तान केन विलियमसन सहित छह बल्लेबाज दो अंकों के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके| ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर नाथन लॉयन ने 81 रन देकर चार विकेट लिए जबकि जेम्स पेटिंसन को तीन सफलता मिली| पहली पारी में शानदार 114 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया|

new zealand v england second test c7bfe412 158f 11ea 8601 f2d8bfbcf79c

अपनी पहली पारी में 467 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम को 148 रनों पर ढेर कर दिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 168 रनों पर घोषित कर दी| उसके लिए दूसरी पारी में डेविड वार्नर ने 38, जो बर्न्‍स ने 35, मैथ्यू वेड ने नाबाद 30 और हेड ने 28 रन बनाए|

न्यूजीलैंड की ओर से नील वेगनर ने तीन सफलता हासिल की| सैंटनर को एक विकेट मिला| पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी कीवी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए| सिर्फ ब्लंडेल ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता| ब्लंडेल ने 210 गेंदों पर 15 चौके लगाए| यह उनके करियर का दूसरा शतक है|

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment