Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

ऑडी क्यू 8 हुई लॉन्च, विराट को मिली पहली क्यू 8

by Vinay Kumar
748 views

यह बात तो पूरी दुनिया जानती है की भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है, जो भी कंपनी यहां अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होती है उस कंपनी की चादी तो हो ही जाती है। यही कारण है कि आज भारतीय बाजार में हर कंपनी अपने नए नए प्रोडक्ट इस बाजार में लाती रहती है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर जर्मन कंपनी ऑडी ने किया है। ऑडी ने अपनी अब तक कई कार भारत में लॉन्च की है जिनसे उसने काफी वाह वाही बटोरी है। लग्जरी कार बनाने वाली इस कंपनी ने अपनी नई कार ऑडी क्यू 8 लॉन्च की है और लॉन्च करते ही उन्हे पहला ग्राहक भी मिल गया है वह भी भारतीय कप्तान विराट कोहली के रूप में।

विराट को मिली ऑडी 8 की पहली चाबी

Image result for virat kohli with audi q8भारतीय बाजर में लॉन्च होते ही इस कार ने काफी सुर्खियो में आ गई है। लग्जरी कार को पहला ही ग्राहक जब विराट के रूप में मिले तो सुर्खियां तो बनती ही हैं। आपको बता दें कि ऑडी की क्यू सीरीज की गाड़़ियों में क्यू 8 सबसे ऊंचे सेग्मेंट की कार है। भारतीय बाजार में लॉन्च के दौरान ही इस जर्मन कंपनी ने अपनी पहली बोनी विराट कोहली से की है। लॉन्च में ही विराट को ऑड क्यू 8 की चाबी दी गई थी। क्यू 8 के लग्जरी SUV है जिसकी प्रफोमेंस और दमदार पावर लोगों को बेहद लुभा सकती है। चलिए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत।

यह है कार की पॉवर

कार के इंजन की बात करें यह बेहद इसे बहुत दमदार बनाया गया है। जर्मन कंपनी ऑडी इसे केवल पैट्रोल वेरिएंट में ही लॉन्च किया है, इसमें डीजल का मॉडल लॉन्च नहीं होगा। ऑडी क्यू 8 में 3.0 लीटर का TFSI इंजन दिया गया है जो 340BHP और 500NM की टॉर्क जनरेट करता है। क्यू 8 में 8– स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह कार महज 5.9 सैकेड्स में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पकड़ सकती है। साथ ही इसकी अधिकतम स्पीड 250 किमी प्रति घंटा होगी।

Image result for audi q8 interior

डिजाइन और इन कारों को देगी टक्कर

कार का डिजाइन बहुत ही आकर्षक रखा गया है। कंपनी ने ऑडी क्यू 8 को बहुत स्टाइयलिश बनाया है, कार में बड़े एलईडी हैडलैंप, सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल, मजबूत रूफलाइन दी गई है। आपको बताते चले की इस कार की टक्कर सीधे बीएमडबलू एक्स 6, रेंज रोवर स्पोर्ट, पोर्श कोयन कूप और मर्सिडीज बेंज जीएलई कूप से होगी। यह कारे भारतीय बाजार में पहले ही अपनी अच्छी जगह बना चुकी है, अब देखना यह होगा कि क्या क्यू 8 इन कारो को टक्कर दे पाएगी या नहीं।

आपको बताते चले की यह कार नवंबर 2019 को हुई थी और बाजार में अब पूरी तरह से आ चुकी है। कार के एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो वह 1.33 करोड़ है।

यह भी पढ़ें- कार की एक्ससीरीज और पार्ट खरीदे आधे दाम में

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment