देश दुनिया में तेजी से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का चलन बढ़ रहा है।
इलेक्ट्रिक वाहनों को और अधिक पावरफुल बनाने के लिए दिन प्रतिदिन नई-नई टेक्नोलॉजी की खोज हो रही है।
हाल ही में भारत के हैदराबाद में स्थित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्टार्टअप कंपनी (Atumobiles Pvt Ltd) ने पिछले साल एक टू व्हीलर मोटरसाइकिल लॉन्च की थी जिसका नाम Atum 1.0 है।
चलिए तो Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं। Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में मात्र 50 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर लांच किया गया। यह लोगों को भी काफी ज्यादा पसंद आई। इसके लॉन्च होने के बाद कंपनी को लगभग 400 से भी ज्यादा बुकिंग प्राप्त हो चुकीं। कंपनी ने लोगों को बाइक डिलीवरी करने का काम शुरू तो कर दिया है लेकिन सबसे पहले हैदराबाद से जिन लोगों ने बुकिंग की थी उनको प्रोडक्ट पहले पहुंचाया जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Atum 1.0 बाइक एक कैफे रेसर इंस्टॉल इलेक्ट्रिक बाइक है। एक रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी ने Atum 1.0 की पहली 10 यूनिट बाइक को कस्टमर के पास डिलीवर कर दी है। इसकी सबसे खास बात यह है कि ICAT (इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी) द्वारा Atum 1.0 बाइक को कम गति वाले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के रूप में सर्टिफाइड किया है। इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी द्वारा प्रत्येक वाहनों का होमोलोगेशन, कंपन, शोर और सुरक्षा संबंधी इत्यादि चीजों का निरीक्षण किया जाता है। इस टेस्ट को Atum 1.0 बाइक ने पास कर लिया है
Atum 1.0 3 से 4 घंटे में होती है चार्ज

Atum 1.0
Atum 1.0 बाइक की अगर चार्जिंग की बात करें तो यह मात्र 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। Atum 1.0 में एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी हेडलैम्प्स, 28 सेंटीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस, गो-वेट फैट्स टायर, आरामदायक सीट और इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए एक डिजिटल डिस्पले भी प्रदान किया गया है। कस्टमर इस बाइक को तीन-पिन सॉकेट का उपयोग करके चार्ज भी कर सकता है। इससे बाइक जल्द से जल्द चार्ज हो जाती है। बाइक में दोनों तरफ साइड मिरर, मोबाइल चार्ज के लिए सॉकेट इत्यादि चीजें दी हुई है।
Atum 1.0 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में एक पोर्टेबल लीथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही इसमें 48V और 250W इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है। एक बार फुल बैटरी चार्ज करने पर यह अधिकतम 100 किलोमीटर तक चल (केवल एक व्यक्ति बैठने पर) सकती है। दूसरी ओर इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ड्राइविंग लाइसेंस की नहीं आवश्यकता

Atum 1.0
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की सबसे खास बात यह है कि इसको चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। खरीदने के पश्चात इस को रजिस्टर कराने की भी आवश्यकता नहीं है। Atum 1.0 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का कुल वजन 108 किलोग्राम है। इसके सिस्टम को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि कोई भी व्यक्ति इसको एक बार समझ कर ऑपरेट कर सकता है। कंपनी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि कस्टमर की तरफ से हमें फीडबैक सकारात्मक मिल रहा है। कंपनी कोशिश कर रही है कि इसी बाइक में और अपडेट करके नई नई चीजों को लाया जाए। कंपनी को बाइक के ऑर्डर अभी भी मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जानिए देश की लेटेस्ट बाइक के अपडेट्स? क्या है कीमत और खासियतें?