जैसे कि आप सब जानते हैं कि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में महामारी फैली हुई है। भारत में हाल ही में लॉक डाउन का चौथा चरण शुरू हुआ है इसमें खिलाड़ियों को खेल से संबंधित गतिविधियों को करने की अनुमति मिल गई है परंतु भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने खिलाड़ियों को कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने कहा की यह दिशा निर्देश खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए ही जारी किए गए हैं। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने हाल ही में एक मीटिंग में इन दिशानिर्देशों को विभिन्न बड़े अधिकारियों से सलाह मशवरा करके जारी किए गए हैं और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने यह भी कहा कि इन सभी दिशानिर्देशों को खिलाड़ियों को कड़ाई से पालन करना होगा।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने खिलाड़ियों को ये प्रमुख दिशा निर्देश जारी किए हैं-
कई दिनों के बाद खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति सरकार द्वारा प्रदान की गई है भारत के खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी खिलाड़ियों के द्वारा खेलने की अनुमति मांगने पर कई फैसलों के बाद दी है लेकिन खेल मंत्री ने भी कहां है कि खिलाड़ियों को सुरक्षा के प्रबंध के बिना ना खेलने दिया जाए। और भारतीय एथलेटिक्स संघ ने भी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी परंतु उनको कुछ दिशानिर्देशों को पालन करते हुए खेलने की अनुमति दी गई है चलिए तो इन दिशा-निर्देशों पर प्रकाश डालते हैं-
- प्रत्येक खिलाड़ी को सामाजिक दूरी बनाकर ही खेलने दिया जाए।
- ए. एफ. आई. ने साफ शब्दों में कहा है कि अभ्यास करने से पहले और अभ्यास करने के बाद हाथ मिलाने पर रहेगी पाबंदी।
- खिलाड़ी अफसर जीतने के बाद और जीतने से पहले एक दूसरों के गले मिलते हैं इस पर भी पाबंदी लगा दी है।
- कोई भी खिलाड़ी इधर-उधर नहीं थूक पाएगा क्योंकि थूकने से वायरस फैल सकता है।
- सभी खिलाड़ियों को अपने इस्तेमाल में होने वाले उपकरणों को उपयोग करने से पहले और उपयोग करने के बाद उन सभी उपकरणों को सैनिटाइज करना आवश्यक होगा और खिलाड़ियों को अपने उपकरणों को किसी को नहीं देना होगा और ना ही किसी दूसरों खिलाड़ी के उपकरण खुद ले सकते हैं।
- इसके साथ ही किसी भी खिलाड़ी को सैल्यून जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इनसभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खिलाड़ियों को तो खेलना ही होगा साथ ही सरकार द्वारा दिए गए मापदंडों का भी पालन करना होगा सरकार द्वारा दी गई दिशा निर्देश खिलाड़ियों के लिए जारी किए गए जैसे मास्क लगाना अनिवार्य होगा, समय-समय पर जांच कराना होगा इत्यादि। अगर खिलाड़ियों को खांसी, छींकना, सांस लेने में कोई कठिनाई होगी तो उसे खेलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाएगी जब तक कि वह ठीक ना हो जाए।
खिलाड़ियों ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा जारी दिशा निर्देश के बारे में यह कहा
कुछ खिलाड़ियों से बात करने पर खिलाड़ियों ने बताया कि हमें खेलने की अनुमति मिलने पर हम अति प्रसन्न है और हम सभी खिलाड़ी भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा और सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों को पालन करते हुए ही खेलेंगे।