Thursday, November 21, 2024
hi Hindi
अब ATCS ने किया टीकाकरण कैम्प का आयोजन

अब ATCS ने किया टीकाकरण कैम्प का आयोजन

by Nayla Hashmi
696 views

प्रदेश में टीकों की कमी के बीच टीसीएस (ATCS) ने अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए कोविड-19 टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया।

एडवांस्ड टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग सर्विस (ATCS) ने आज महिंद्रा सेज जयपुर स्थित अपने कार्यालय परिसर में मणिपाल अस्पताल जयपुर के साथ साझेदारी में अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए टीकाकरण अभियान का आयोजन किया।

कंपनी (ATCS) ने की फैमिली केयर लीव्स की शुरुआत, एचआर संबंधी नीतियों में किया भी बदलाव

ATCS office

कंपनी (ATCS) ने ऐसे समय में यह पहल की है, जबकि कर्मचारियों और उनके परिवारों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करने में कठिनाई हो रही थी। 

कंपनी ने एटीसीएस इंडिया (ATCS India) के सभी कर्मचारियों और उनके आश्रितों के टीकाकरण का खर्च वहन किया है। 

इसके साथ ही कोविड संकट के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने में आने वाली कठिनाइयों और इससे जुड़े जोखिमों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श के लिए प्रैक्टो के साथ भागीदारी की है। इसके तहत 23 प्रकार के चिकित्सा विशेषज्ञ ऑनलाइन कंसल्टेंसी के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह सेवा सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए 24×7 उपलब्ध है।

कर्मचारियों को टेली-मेडिसिन और फैमिली केयर लीव की सुविधा भी प्रदान करेगी ATCS

ATCS vaccination drive in the COVID times

कंपनी (ATCS) की इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए एटीसीएस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संजुल वैश्य ने कहा पूरी दुनिया कोविड-19 की इस भयावह लहर से जूझ रही है, जिसने हमारे परिवारों, समुदायों, काम और जीवन के तरीके को अभूतपूर्व तरीके से प्रभावित किया है।

एटीसीएस कोविड-19 महामारी से प्रभावित सभी लोगों के प्रति सहानुभूति का भाव रखती है और कंपनी अपनी ओर से यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।

हमारे लिए अपने कर्मचारियों का स्वास्थ्य, उनकी सुरक्षा और भलाई हमेशा सबसे पहले है और इसी सिलसिले में हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं, ताकि हमारे कर्मचारियों को कोविड के खिलाफ टीके की सुरक्षा हासिल हो सके।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अपनी तरह की एक नई पहल के तहत कंपनी ने फैमिली केयर लीव की शुरुआत की है। 

इसमें ऐसे कर्मचारी जिन्हें गंभीर कोविड-19 स्थितियों के कारण अपने परिवार के सदस्यों की देखभाल करने की आवश्यकता है, वे एक सप्ताह की अतिरिक्त पेड लीव ले सकते हैं। 

यह अवकाश उनके कोविड अवकाश और सालाना छुट्टियों के अलावा होगा, ताकि वे अपने परिजनों की बेहतर तरीके से देखभाल कर सकें।

Employees of ATCS get vaccinated

इसके अलावा, कंपनी ने वित्तीय बोझ को कम करने के लिए अपनी एचआर पॉलिसी में ऐसे बदलाव किए हैं, जिनसे कर्मचारियों को और आसानी रहेगी। इसके तहत अग्रिम वेतन, ब्याज मुक्त ऋण और परिवार बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही, टीकाकरण के बाद की छुट्टी, दो सप्ताह के लिए कोविड सिक लीव, समर्पित कोविड-19 सहायता समूह, और काम के फ्लैक्सिबल घंटे, ताकि काम और जीवन के बीच संतुलन कायम रखने में आसानी हो सके।

ATCS कंपनी के द्वारा शुरू की गई यह पहल वास्तव में क़ाबिले तारीफ़ है। आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग लड़ रही है और ऐसे में लोगों को मदद की आवश्यकता है। कंपनी के द्वारा ना सिर्फ़ वैक्सनेशन दिया जाएगा बल्कि टीकाकरण के बाद स्वास्थ्य लाभ को नज़र में रखते हुए दो हफ़्ते की छुट्टी का भी प्रावधान किया जा रहा है।

ATCS vaccination drive

इस कोरोना के काल में बहुत से लोगों को फ़ाइनेंशियल प्रॉब्लम अर्थात आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कंपनी (ATCS) टीकाकरण के ख़र्चे को वहन कर रही है तो यह वास्तव में सराहनीय है।

लगता है कि अब कोरोना वायरस को इस संसार से जाना ही होगा क्योंकि अब लोग सजग हैं। वे एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस तरह कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग को आसानी से जीता जाएगा और एक बार फिर से एक नार्मल दुनिया की शुरुआत होगी।

 

MEDIA RELEASE

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment