Sunday, January 5, 2025
hi Hindi

चाचा अनिल कपूर की इस फिल्म से अर्जुन कपूर को लगा ‘बॉलीवुड का कीड़ा’

by Yogita Chauhan
503 views

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि साल 1989 में आई फिल्म ‘राम लखन’ देखते वक्त उन्हें ‘बॉलीवुड का कीड़ा’ मिला। इस फिल्म में उनके चाचा अनिल कपूर और अभिनेता जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में थे।

बॉलीवुड में साल 2012 में फिल्म ‘इश्कजादे’ से डेब्यू करने वाले अर्जुन ने कहा, “मैंने अनगिनत बार ‘राम लखन’ देखी है। मुझे याद है कि किस तरह से बचपन में दाल मखनी खाते हुए मैं ‘राम लखन’ देख रहा था और जब मैंने स्क्रीन पर देखा तो लखन भी फिल्म में अपनी प्लेट से वही खा रहा था। तभी मुझे ‘बॉलीवुड का कीड़ा’ लगा और मैंने महसूस किया कि मैं एक अभिनेता बनना चाहता हूं।”

जी टीवी के कॉमेडी बॉलीवुड गेम शो ‘मूवी मस्ती विद मनीष पॉल’ के एक एपिसोड के लिए शूटिंग करते वक्त अर्जुन ने अपने बॉलीवुड सपने का खुलासा किया।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment