Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

First Look: क्यूट भूतनी के बाद अब परी बनी अनुष्का शर्मा

by Jyotiprakash
1k views

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म परी का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि फिल्म परी की को-प्रोड्यूसर अनुष्का हैं. परी से पहले वह NH 10 और फिल्लौरी को प्रोड्यूस कर चुकी हैं.

परी के फर्स्ट लुक में अनुष्का को पहचान पाना मुश्किल है. उनकी आंखों, कपड़ों और बैकग्राउंड का रंग नीला है, जो फिल्म के डरावने और डार्क साइड को दर्शाता है. इस लुक को देखकर लग रहा है कि यह एक हॉरर फिल्म होगी.

इससे पहले प्रोड्यूस की गई फिल्लोरी में अनुष्का ने एक क्यूट भूतनी का रोल निभाया था अब वह फिल्म परी से लोगों को डराने आ रही हैं. अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म का पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट से जारी किया. बता दें कि इसस समय सोशल मीडिया पर लगातार #Pari टॉप ट्रेंड में बना हुआ है.

इस फिल्म में बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी भी अभिनय करते दिखेंगें. इस फिल्म का निर्माण उनका बैनर ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ कर रहा है. अनुष्का इस फिल्म का निर्माण क्रिअर्ज इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन प्रोसित राय करेंगे

फिलहाल अनुष्का इम्तियाज अली की शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के डबिंग और प्रमोशन में व्यस्त चल रही है. इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है.

अगर अनुष्का की निजी जिंदगी की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलिवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का रिश्ता अब किसी से छिपा नहीं है. दोनों ही बिना डर के अपने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की फोटो शेयर करते रहते हैं. साथ ही दोनों सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे की तारीफ भी करते हैं और मिलते भी हैं.

बता दें कि अनुष्का अपने किरदारो से प्रयोग करने में माहिर है. हाल ही में उन्होंने फिल्म फिल्लोरी में एक प्यारी-सी भूतनी का किरदार निभाया था पर ये फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब देखना यह होगा कि उनकी फिल्म परी बॉक्स-ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment