Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

सुहाना खान और अनन्या पांडे कुछ यूं दिखीं साथ-साथ, देखें Photos..

by Pratibha Tripathi
569 views

बॉलीवुड में स्टार किड्स का बोलबाला है. जब भी ये बाहर पार्टी करने या फिर स्पॉट किए जाते हैं तो सोशल मीडिया पर इनकी फोटो वायरल होने लग जाती हैं. स्टारडॉटर्स की लिस्ट में एक नाम चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का भी है. चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे जल्द ही टाइगर श्रॉफ संग फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिलाल रविवार को अनन्या शाह रुख़ ख़ान की स्टार बेटी सुहाना ख़ान के साथ आउटिंग के दौरान स्पॉट की गयीं.

anana suhana1

आपको बता दें कि अनन्या और सुहाना बेस्ट फ्रेंड्स हैं और अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट की जा चुकी हैं. हाल में हमने देखा है कि स्टार्स के साथ-साथ उनकी बेटियों ने भी धमाल मचाया हुआ है और इस साल यानी 2018 में तो ये सभी लगातार सुर्ख़ियों में रही हैं. अनन्या और सुहाना के अलावा सैफ़ अली ख़ान की स्टार बेटी सारा और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ये सभी लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. अब तो बड़े पर्दे पर भी ये सभी अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं.

suana anya

फिलाल अभी हम बात अनन्या और सुहाना की कर रहे हैं तो इन फोटो में आप देख सकते हैं दोनों कितने ही कूल नज़र आ रहे हैं. सुहाना ख़ान के बारे में बता दें कि हाल ही में वो जब वोग पत्रिका के कवर पर दिखने और अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आईं तब करण जौहर समेत बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने सुहाना की जमकर सराहना की और उनका ग्लैमर इंडस्ट्री में खुले मन से स्वागत भी किया. सुहाना भले ही आज बड़े पर्दे की स्टार नहीं हैं लेकिन, वो लंबे समय से सोशल मीडिया की स्टार बनी हुई हैं.

anya 1

अनन्या फिलहाल अपनी तैयारियों और फ़िल्म की शूटिंग में जुटी हैं, ज़ाहिर है उनके लिए भी यह फ़िल्म एक बड़ा अवसर है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ इस साल 23 नवंबर को रिलीज़ होगी.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment