Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

देखें, आम्रपाली दुबे और निरहुआ का लेटेस्‍ट सॉन्‍ग, यूट्यूब पर Video हुआ वायरल

by Yogita Chauhan
524 views

भोजपुरी एक्‍ट्रेस आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ फैंस के बीच में काफी पॉपुलर हैं। दोनों की फिल्‍म ‘निरहुआ चलल लंदन’ का एक नया गाना रिलीज हुआ है। यह गाना भोजपुरी फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली की रोमांटिक केमेस्‍ट्री नजर आ रही है।

इस गाने के बोल हैं… चेहरा तोहार झल झल झलके… लाल लाल ओढ़नी के छांव में…। इस मधुर गाने को आलोक कुमार और हनी बी ने गाया है। इस गाने के सुंदर बोल राकेश निराला ने लिखे हैं तथा म्यूजिक मधुकर आनंद का है। इस गाने के बारे में बताने से बेहतर होगा कि आप इसे खुद सुने और देखें। यहां देखिए टॉप सॉन्‍ग का वीडियो…

गाने का वीडियो लंदन में फिल्‍माया गया है। जिसमें आम्रपाली दुबे लाल रंग के आउट में कहर बरपा रही हैं। इस गाने में वह बिल्‍कुल कमाल के अंदाज में दिख रही हैं। वहीं, निरहुआ का भी अंदाज किसी सुपरस्‍टार से कम नहीं दिख रहा है। दोनों ने इस गाने से सभी का दिल जीत लिया है। जब बात दोनों की आती है तो दोनों मिल कर यूट्यूब तक पर हंगामा मचा देते हैं। हम सभी जानते हैं कि आम्रपाली को यूट्यूब क्वीन तक कहा जाता है।

आम्रपाली और निरहुआ की इस फिल्‍म की समीक्षकों ने बॉक्स ऑफिस पर हिट होने की भविष्यवाणी की है। अगर ऐसा हुआ तो यकीनन निरहुआ के लिए खुशी का डबल डोज साबित होगा। इन दोनों का एक साथ काम करना फिल्म की कामयाबी की गारंटी होती है। अभी ये एक साथ कई फिल्मों में नजर आने जा रहे है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment