Sunday, November 24, 2024
hi Hindi

किसी भी घर में शादी हो तो फिर वहां का माहौल किसी त्यौहार से कम नहीं होता… दूल्हा-दुल्हन से लेकर बारात में आने वाले मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं… मतलब कुल मिलाकर सबका ख्याल रखा जाता है… चाचा, मामा, फूफा, ताऊ समेत सभी रिश्तेदार शादी का हिस्सा बनते हैं… लेकिन सोचिए कि ये सब किराए पर मिलने लगे तो फिर? चौंकिए मत जनाब, आपको पूरा मामला समझाते हैं….

दरअसल, हरियाणा के अंबाला कैंट में एक पान की दुकान है… यहां के सदर बाजार की दुकान श्री बिहारी लाल जी पान वाले… वैसे तो इस दुकान का पान काफी फेसम है… लेकिन इस दुकान की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां पर बाराती किराए पर मिलते हैं… इस दुकान के बोर्ड पर लिखा है नोट: हमारे यहां पर अभी भी किराये पर बाराती मिलते हैं… ये बात हर किसी को हैरान कर रही है… इस दुकान के मालिक सनी ने हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इस बात को बताया कि उनके यहां किराए पर बाराती दिए जाते हैं…

उनके यहां हर किस्म के बाराती मिलते हैं.. जैसे घोड़ी के आगे नाचने वाले, घोड़ी के पीछे चलने वाले, शराबी-कवाबी, मामा, चाचा, नाना, ताई समेत सभी तरह के बाराती इनके यहां मिलते हैं… इनके वहां बाराती बनने के लिए सिर्फ आधार कार्ड देकर कोई भी बाराती बन सकता है… सनी ने बताया कि शादी में जो बाराती जाता है वो अपना आधार कार्ड देता है और बिना शगुन के शादी के पूरे मजे ले सकता है… उन्होंने बताया कि उनके पिता ने इसकी शुरुआत की थी.. साल में इन्हें 5 से 6 ऑर्डर मिल जाते हैं…

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment