Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

‘बाहुबली’ डायरेक्टर की फिल्म ‘ट्रिपल आर’ की दिल्ली में होगी शूटिंग

by Yogita Chauhan
578 views

‘कलंक’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद अब आलिया भट्ट अपनी अगली फिल्म को पूरा करने के लिए कमर कस रही है। जल्दी ही वो ‘बाहुबली’ फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘ट्रिपल आर’ की शूटिंग शुरू करने वाली है। देशभक्ति से भरी इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में आलिया भट्ट साउथ सुपरस्टार राम चरण तेजा के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करती दिखने वाली है।

इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग दिल्ली में होने वाली है। इस बात का खुलासा निर्देशक ने हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। इस फिल्म के हैदराबाद में चल रहे शूट के बाद फिल्म ‘ट्रिपल आर’ की टीम दिल्ली की ओर कूट करेगी।

हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में आलिया भट्ट राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर को ज्वाइन करने वाली है। यहां अजय देवगन भी फिल्म की टीम को ज्वाइन करेंगे और अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया इस फिल्म में राम चरण तेजा के अपोजिट साइन की गई हैं। आलिया राम चरण के साथ अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करेंगी। जबकि दूसरी लीड एक्ट्रेस डेजी ईगर है जो आलिया और टीम के साथ अपने हिस्से की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचेगी।

निर्देशक राजामौली यहां लगातार करीब दो महीने फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे और इन सभी लीड स्टार्स के हिस्से के जरुरी सीन पूरे किए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन का किरदार हालांकि खास बड़ा नहीं है।

वो इसमें एक एक्सटेंडेड कैमियो में दिखाई देंगे। लेकिन अपने हिस्से की शूटिंग के लिए वो भी राम चरण तेजा और टीम के साथ दिल्ली में होंगे। इसी के साथ बॉलीवुड के लीडिंग स्टार्स आलिया भट्ट और अजय देवगन साउथ इंडियन फिल्मों में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment