Tuesday, March 18, 2025
hi Hindi

‘ब्रह्मास्त्र’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का दिखा अनोखा अंदाज

by Yogita Chauhan
301 views

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म की शूटिंग अभी तक खत्म नहीं हुई है। कुछ खास सीन की शूटिंग अभी भी चल रही है। पिछले दिनों इस फिल्म का लोगो सोशल मीडिया पर जारी किया गया था।

इस लोगो को देखने के बाद रणबीर और आलिया के फैंस ब्रह्मास्त्र को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए। लोगो जारी होने के बाद ब्रह्मास्त्र का पहला लुक भी रिलीज हो गया है। इस पहली तस्वीर में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दिखाई दे रहे हैं।

धर्मा प्रोड्क्शन ने खुद इस पहले लुक को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस पहली तस्वीर को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘The beginning of something magical!’। सामने आई तस्वीर में आलिया उदास दिखाई दी तो वहीँ रणबीर कपूर उन्हें झरोखे से देखते नजर आए। सोशल मीडिया पर कुछ मिनटों पहले शेयर हुई इस तस्वीर को अब तक हजारो लोग लाइक कर चुके है।

मालुम हो कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी दिखाई देंगी। ब्रह्मास्त्र में जहां अमिताभ जबरदस्त एक्शन स्टंट करते दिखाई देंगे तो वहीँ मौनी नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी। ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान ही रणबीर और आलिया एक दूसरे करीब आए और डेट करने लगे। खबर के अनुसार, इन दोनों के परिवार वाले इनके रिश्ते से काफी खुश है और जल्द ही शादी भी करेंगे।

आपको बता दें अलिया भट्ट और रणबीर कपूर अक्सर एक दूसरे के साथ वक्त बिताते नजर आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरों को भी काफी पसंद किया जाता है। बात अगर ब्रह्मास्त्र की करें तो, ये फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। उम्मीद करते है कि दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आए।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment