Wednesday, November 13, 2024
hi Hindi

अक्षय कोई हीरो नहीं है बल्कि एक हीरा हैं, कोरोना से लड़ाई के लिए दिए 25 करोड़

by Vinay Kumar
160 views

बॉलीवुड के यूं तो बहुत से सितारे हैं लेकिन इनमे से एक ऐसा नाम भी है जिसका दिल देश और देशवासियों के लिए बहुत जोर से धड़कता है। वह कोई दूसरा नहीं बल्कि अक्षय कुमार है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जब मोदी जी ने देश के लोगों से मदद मांग तो उनमें सबसे पहले बॉलीवुड के खिलाड़ कुमार ने हाथ बढ़ाया। उन्होने मोदी जी के कोरोना राहत फंड में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 25 करोड़ रूपए डोनेट किए। इसे देख कर लगता है कि अक्षय कोई हीरो नहीं है बल्कि हीरा हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब अक्षय ने अच्छे कामों में सरकार और देशवासियो की मदद की हो। बल्कि अक्षय हर मौके पर इसी तरह बढ चढ़ कर डोनेशन करते रहते हैं।

जंहा इस आपदा की घड़ी में ज्यादातर बॉलीवुड सितारे सिर्फ घर में अपनी वर्कआउट की विडियो बना कर पोस्ट कर रहे हैं, वंही अक्षय सचमुच देश के लोगो के लिए कुछ ऐसा कर रहे हैं जो बहुत ही सराहनीय है। अक्षय के इस कदम को खुद प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ट्वीट करके सराहा है।

शहीदो के लिए बनवाई ऐप

आपको बता दे इससे पहले अक्षय ने आर्मी में शहीद हुए जवानो के परिवारो के लिए भी एक ऐसी एप का निर्माण कराया जिसके जरिए कोई भी आम आदमी एक एक रूपए तक दान कर सकता है, जिससे शहीदों के परिवारो तक ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके। आप भारत के वीर’ नाम की इस ऐप के जरिए देश के शहीदो के घरों तक मदद पहुंचा सकते है।

पुलवामा में भी की थी मदद

वंही फरवरी 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 से ज्यादा जवानों के परिवार की मदद के लिए भारत के वीर ट्रस्ट फंड में 5 करोड़ रूपए दान दिए थे। इसके साथ ही उन्होने लोगों को भी इस मौके पर दान देने के लिए कहा था। इसके अलावा पुलवामा हमले में शहीद हुए एक परिवार को अक्षय ने अलग से 15 लाख रूपए भी दिए थे, क्योकि इस परिवार में केवल एक ही व्यक्ति ही कमाने वाला था।

अक्षय द्वार किए गए हाल ही के दान

  • असम बाढ़ पीड़ितो के लिए अक्षय ने 2 करोड़़ रुपए दान किए थे।
  • साल 2018 में केरल की भीषण बाड़ के पीडितो की भी की थी मदद
  • चेन्नई में बनाए जा रहे ट्रांस जेंडर शेल्टर होम के लिए अक्षय ने दिए थे 1.50 करोड़ रूपए
  • 2019 में फैनी तुफान के दौरान पीड़ितो की मदद के लिए दिए थे 1 करोड़ रूपए।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment