Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

अक्षय ने मुंबई पुलिस को दिए 2 करोड़ रूपए दान, पुलिस विभाग ने कहा धन्यवाद

by Vinay Kumar
176 views

हमारे देश में यू तो ऐसे बहुत लोग हैं जिनका दिल देश के लिए सबसे पहेल धड़कता है, लेकिन बॉलीवुड में यकीनन केवल एक ही ऐसा सितारा है जिसका दिल सिर्फ देश और उसके नागरिकों के लिए धड़कता है, और वह है खिलाड़ियों के खिलाड़ अक्षय कुमार। देश में कोरोना वायरस के चलते जो कुछ भी घटित हो रहा है, उसमें अक्षय लोगो की हर संभव मदद करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा एक बार फिर देखने को मिला है जब अक्षय ने कोरोना टाइम में दूसरी बार अपना दिल खोल कर दान दिया हो। अक्षय ने मुंबई पुलिस को अपनी तरफ से 2 करोड़ रूपए की सहायता प्रदान की है ताकि इन सुरक्षाकर्मियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

मुंबई पुलिस कमीशनर द्वारा दी गई जानाकरी

अक्षय कुमार द्वारा दिए गए 2 करोड़ रुपये की जानकारी भी खुद पुलिस कमीशनर ने दी। मुंबई पुलिस कमिश्नर ने ट्विटर कर अक्षय कुमार को इस मदद के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्वीट किया,’मुंबई पुलिस आपका शुक्रिया अदा करती है कि आपने 2 करोड़ रु. मुंबई पुलिस फाउंडेशन को दिए। आपका योगदान याद रखा जाएगा और उन लोगों की बहुत मदद करेगा जो मुंबई पुलिस की महिलाएं और पुरुष लगातार दिन रात जिंदगियां बचाने में लगे हुए हैं।’

खिलाड़ी कुमार ने किया पुलिस बल को सलाम

अक्षय ने भी ट्विटर पर देश के इन जवानो को ट्वीट कर सैल्यूट करेत हुए लिखा कि ‘मैं मुंबई पुलिस को सलाम करता हूं हेड कांस्टेबल चंद्रकांत पेंडुरकर और संदीप सुर्वे ने अपना जीवन कोरोना से लड़ने में लगा दिया। मैंने अपना कर्तव्य निभाया है, उम्मीद है आप अपना करेंगे। ये कभी ना भूले कि हम सब अगर सुरक्षित और जिंदा हैं तो सिर्फ इनकी वजह से…।’

पीएम केयर्स फंड में भी दान किए थे 25 करोड़ रूपए

आपको बता दे यह पहली बार नहीं है जब कोरोना से जंग में अक्षय ने दान दिया हो। इससे पहले भी कोरोना से जंग के लिए अक्षय ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रूपए की भारी रकम दान की थी। देश के आर्मी ऑफिसर की विद्वाओ की मदद करनी हो, या फिर देश में किसानों की मदद करनी हो, अक्षय अक्सर इनमें सबसे आगे रहते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment