Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

बादशाहो के पोस्टर रिलीज, फिल्म होगी जरा हटके

by Jyotiprakash
306 views

अजय देवगन की आगामी फिल्म बादशाहो का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में अजय के चेहरे पर एक कपड़ा बंधा है और दोनों हाथों में बंदूके तान रखी है.

340 1 6

बता दें कि कल भी एक पोस्टर जारी किया गया था. सोमवार को जारी हुए फिल्म के पहले पोस्टर में किसी भी एक्टर का चेहरा नहीं दिखा था बल्कि एक बख्तरबंद ट्रक और हवा में उड़ती जली हुई कार नजर आई थी. पोस्टर में किसी भी स्टार का लुक नहीं दिखाया गया, इसमें लिखा है कि 1975 इमरजेंसी के दौरान, हथियार और सोने से भरे इस ट्रक में 6 लोग सवार हैं, जो 600 किलोमीटर का लंबा सफर 96 घंटों में तय करते हैं.

बता दें कि ‘बादशाहो’ फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाश्मी और मिलन लूथरिया दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले यह तीनों ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में एक साथ काम कर चुके हैं.

इस फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाश्मी के अलावा इलियाना डिक्रूज भी है. वहीं सनी लियोनी इस फिल्म में एक स्पेशल डांसर नंबर करेंगी. फिल्म के डॉयलॉग्स रजत अरोड़ा ने लिखे हैं.

खबर है कि मिलन लुथरिया की इस फिल्म में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज के बीच जुनूनी रोमांस देखने को मिलेगा. फिल्म में अजय ने इलियाना के साथ रोमांस की सारी हदें पार कर दी हैं. फिल्म में इमरान हाशमी की जोड़ी ईशा गुप्‍ता के साथ है. खबरों की माने तो फिल्म में इमरान हाशमीऔर ईशा गुप्ता के भी कई लिप-लॉक सीन है.

यह फिल्म 1 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. आपको बता दें कि अजय की इस फिल्म की कहानी का प्लॉट इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान की इमरजेंसी के समय से लिया गया है.

बता दें कि मिलन लुथरिया और अजय देवगन की जोड़ी ने ‘कच्चे धागे’, ‘दीवार’ और वंस अपॉन ए टाइम’ जैसी फिल्में दी हैं. पिछले दिनों अजय देवगन ने राजस्थान में ‘बादशाहो’ की शूटिंग पूरी कर ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की और तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘राजस्थान में शूटिंग पूरी. अलविदा नीला आसमान’.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment