न्यू ईयर मनाने थाईलैंड पहुंचे अजय देवगन
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और उनका परिवार आज कर अपनी फैमिली फोटोज के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, अपने काम से थोड़ा समय निकाल कर अजय देवगन अपने परिवार के साथ थाईलैंड जा पहुंचे हैं। यहां पहुंच कर काजोल और अजय अपने हॉलीडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं। हाल ही में इस कपल ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें अजय और काजोल बेटी न्यासा और बेटे युग के साथ जम कर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी इस खास रिपोर्ट में हम आपको अजय और काजोल के थाईलैंड हॉलीडे की कुछ खास तस्वीरें दिखाने वाले हैं, जिनको देख कर आप भी कह उठेंगे कि वाह! क्या फैमिली है।
खूबसूरत बीच पर देवगन परिवार का धमाल
थाईलैंड में अजय और उनका परिवार जम कर मस्ती करता हुआ दिखा। अगर बात की जाए इस तस्वीर की तो इसमें में सभी लोग पानी में काफी रिलेक्स लग रहे हें।
बेटी न्यासा के साथ अजय देवगन
यहा पर सिंघम अपनी बेटी न्यासा के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
जोकर के साथ वाइन शेयर करती दिखी काजोल
इस तस्वीर में काजोल खुद से दोगुने लंबे जोकर के साथ वाइन शेयर करती दिख रही हैं। काजोल की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई और इतना ही नहीं ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।
अजय की अजाबोगरीब हरकत
इस तस्वीर में काजोल और जोकर के साथ अजय भी नजर आ रहे हैं। यह कपल इस दौरान पूरी मस्ती के मूड में नजर आया।
हॉलीडे खत्म करके काम में जुट जाएंगे अजय
अजय देवगन बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं जो साल में 5-6 फिल्मों में तो नजर आ ही जाते हैं। जिसकी वजह से वो काफी व्यस्त रहते हैं। अपना हॉलीडे खत्म करके अजय अपनी आगामी फिल्मों ‘ताना जी’ और ‘दे दे प्यार दे’ में व्यस्त हो जाएंगे।
हाल ही में 2 फिल्मों का पोस्टर हुआ है रिलीज
ये साल अजय के फैंस के लिए बेहद शानदार होने वाला है। साल की शुरूआत में ही अजय ने अपने फैंस को तोहफा देते हुए अपनी दो फिल्म ‘ताना जी’ और ‘दे दे प्यार दे’ का पोस्टर रिलीज कर दिया है।
काजोल ने इस दौरान जम कर अपनी फैमिली के साथ पोज दिए। इस तस्वीर में काजोल अपने बेटे युग के साथ बीच के किनारे बैठी नजर आ रही हैं।
स्विमसूट में दिखीं न्यासा
हाल ही में काजोल ने अपनी बेटी न्यासा की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो स्वीमसूट में नजर आ रही है। आपको बता दें कि फैंस को न्यासा की ये तस्वीर इतनी पसंद आई कि शेयर होते ही ये तस्वीर वायरल हो गई थी।