Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

बादशाहो का फर्स्ट सॉन्ग ‘मेरे रश्क-ए-कमर’ रिलीज, See Video

by Jyotiprakash
242 views

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की आगामी फिल्म ‘बादशाहो’ का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है.

गाने का नाम है मेरे रश्क-ए-कमर, फिल्म में इस्तेमाल किए गए गाने को राहत फतेह अली खान से गाना गया है. इससे पहले गाने का एक पुराना वर्जन भी खूब मशहूर हुआ था जिसे नुसरत फतेह अली खान ने गाया था.

इस गाने का संगीत तनिष्क बागची ने दिया है. इस गाने में दोनों की जबरदस्त  रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. अब तक ‘बादशाहो’ का सिर्फ पोस्टर और टीजर ही रिलीज किए गए थे.

आपको बता दें कि गाने में इलियाना और अजय के बीच के प्रेम को दिखाया गया है. इलियाना जो कि रॉयल फैमिली से हैं वो गाने में अजय के साथ प्रेम में दिखती हैं.

फिल्म में इस गाने को संगीत तनिष्क बागची ने दी है. गाने को राजस्थान में शॉट किया गया है.गाने को जिन लोगों ने पहले से ही देखा या सुना हो उन्हें अजय और इलियाना के रोमांस के बीच इस गाने को फिर से देखना और सुनना एक अलग एहसास देगा.

गाने में इलियाना किसी रॉयल प्रिंसेस की तरह नजर आ रही हैं. वेस्टर्न आउटफिट में वे बेहद सिजलिंग तो साड़ी लुक में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं, पूरे गाने में अजय ने काले रंग की कपड़े पहन रखे हैं.

गाने की शुरुआत में इलियाना कहती हैं, “कभी मेरा भरोसा मत तोड़ना”. जवाब में अजय कहते हैं, “वफादारी मेरे खून में है.” मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी ‘बादशाहो’ इमरजेंसी की पृष्‍ठभूमि पर आधारित फिल्‍म है.

कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ फिल्म का टीजर काफी मजेदार है, जिसमें किरदारों से मिलाने के साथ ही कहानी की भी एक झलक दिखाई गई है.

टीजर में दर्शकों को एक्‍शन सीन्‍स के साथ ही इलियाना डिक्रूज और सनी लियोनी का हॉट अंदाज भी नजर आया.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment