Friday, November 1, 2024
hi Hindi

घर में ऐसे बनाइए चना दाल नमकीन

by Pratibha Tripathi
1k views

आवश्यक सामग्री
एक कप चने की दाल
एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
आधा छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
तेल फ्राई करने के लिए

विधि
– तय समय के बाद इसे 15 से 20 मिनट के लिए एक सूती कपड़े पर फैला दें जिससे कि पूरा पानी सूख जाए.
– पानी के पूरी तरह से सूख जाने पर धीमी आंच में एक गहरी कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें.
– तेल के गर्म होते ही कड़ाही में चने की दाल डालें और कड़छी से चलाते हुए सुनहरा होने तक फ्राई कर लें.
– अब इन्हें एक प्लेट में निकाल लें और एक चम्मच से नमक, लाल मिर्च पाउडर और अमचूर पाउडर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
– चना दाल मोठ तैयार है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment