Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

179 रुपये के प्लान में मिलेगा दो लाख का इंश्योरेंस, जानिये आखिर ऐसा ऑफर कौन दे रहा है

by Anuj Pal
366 views

एयरटेल ने अपने यूजर्स को 179 रुपये के रिचार्ज पर 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस देने का एलान किया है| एयरटेल की ओर से ये एलान रविवार को किया गया| कंपनी की ओर से कहा गया कि 179 वाले प्लान के साथ यूजर्स को भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा|

एयरटेल कंपनी ने कहा कि एयरटेल के 179 रुपये के प्रीपेड प्लान से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी| साथ ही यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा दिया जाएगा| इसके अलावा कंपनी ने 300 एसएमएस रोजाना देने की भी घोषणा की है| इसी के साथ यूजर्स को अब 2 लाख रुपये का का इंश्योरेंस भी मिलेगा|

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी. कंपनी ये प्लान अपने नए यूजर्स को देगी| कंपनी का कहना है कि 18 साल से 54 साल तक की उम्र के लोगों को  इंश्योरेंस के एज ग्रुप में शामिल किया गया है| साथ ही इंश्योरेंस  करवाने के लिए यूजर्स को पेपर वर्क की भी जरूरत नहीं होगी ना ही किसी प्री मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता होगी|

टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए न्यूनतम अनिवार्य रिचार्ज को 23 रुपए से बढ़ाकर 45 रुपए भी कर दिया है। कंपनी के मुताबिक एयरटेल की सर्विस का फायदा उठाने के लिए अब ग्राहकों को कम से कम 45 रुपये का रिचार्ज करना होगा।

ग्राहकों को 28 दिन के रिचार्ज के लिए न्यूनतम 45 रुपये का रिचार्ज करना ही होगा। यह रिचार्ज सभी सेवा क्षेत्रों के भारती एयरटेल और भारती हेक्साकॉम के उपभोक्ताओं को करना होगा।

यह इंश्योरेंस रिचार्ज होते ही तुरंत डिजिटल रूप यूजर को मिलेगा| इसके अलावा इंश्योरेंस के पेपर को ऑफलाइन भी अनुरोध करके प्राप्त करके किया जा सकता है| एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशवत शर्मा ने कहा कि एयरटेल के इस कदम का यूजर्स ने स्वागत किया है| साथ ही इस प्लान की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इस बात का भी प्रयास किया जा रहा है|

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment