Thursday, January 9, 2025
hi Hindi

जल्द रेलवे नए ऐप की लॉन्चिंग, करा सकेंगे फ्लाइट टिकट की भी बुकिंग

by sonali
252 views

रेलवे इस सप्ताह नया मोबाइल एप्लीकेशन शुरू किया है, जिसमें एयर टिकट बुक कराया जा सकता है. ये मोबाइल एप यात्रियों की कई जरूरतों को पूरा कर सकता होगा.

इसमें रिटायरिंग रूम, कुली, खाने का आर्डर के साथ ट्रेन टिकट की बुकिंग शामिल हैं. परियोजना से जुड़े रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस एप्लीकेशन का विकास रेलवे की साफ्टवेयर इकाई सीआरआईएस (CRIS) कर रही है.

इस पर सात करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान लगया जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि रेल यात्रा के दौरान साफ-सफाई सहित यात्रियों  की कई जरूरतों को पूरा करने के लिए फिलहाल रेलवे के कई एप हैं.

लेकिन उनमें से अधिकतर केवल एक ही सेवा की पेशकश करता है. भारतीय रेलवे की परियोजना एकीकृत रेलवे मोबाइल एप की घोषणा रेल बजट 2016-17 में की गई थी.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment