Monday, April 7, 2025
hi Hindi
Air Pollution in Hindi। वायु प्रदूषण क्या है और इसके उपाय

Air Pollution in Hindi। वायु प्रदूषण क्या है और इसके उपाय

by Vinay Kumar
1.3k views

Air Pollution in Hindi. आपने कई बार वायु प्रदूषण को लेकर बहुत सी बाते सुनी होंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं वायु प्रदूषण के प्रकार क्या है, या फिर वायु प्रदूषण कैसे होता है। अगर नहीं तो आज हम आपको वायु प्रदूषण क्या है और वायु प्रदूषण कैसे होता है।

 यह बताएंगे, इसके अलावा अगर आप वायु प्रदूषण पर निबंध लिखना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के जरिए आप समझ पाएंगे कि आखिर वायु प्रदूषण किसे कहते हैं। आइए जानते हैं वायु प्रदूषण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में। 

प्रकृति ने मनुष्य को केवल जीवन दिया है। बल्कि प्रकृति नें हमारी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए उचित मात्रा में स्रोत भी दिए हैं। हालांकि यह बात दूसरी है कि हमारे लिए अब स्रोत की कमी होने लगी है और धीरे धीरे हम प्रकृति को नुकसान पहुंचाते जा रहे हैं। मनुष्य ने न केवल जल को बल्कि भूमि और वायु तक को प्रदूषित कर दिया है। 

Valentine Day क्यों मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे को हिंदी में क्या कहते हैं। वैलेंटाइन डे चार्ट बताइए

आलम यह आ गया है कि वायु प्रदूषण के चलते हर साल लाखों करोड़ों लोग अनेक बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं। इसलिए आज हम आपके सामने वायु प्रदूषण से जुड़ी कुछ जानकारियां रखने वाले हैं। जिन्हे जानकर आप वायु प्रदूषण को बढ़ने से रोक सकते हैं और प्रकृति को फिर से दुरुस्त करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं वायु प्रदूषण क्या है और वायु प्रदूषण कैसे होता है। 

वायु प्रदूषण क्या है – What is Air Pollution in Hindi

वायु प्रदूषण क्या है - What is Air Pollution in Hindi

आप जानते ही होंगे कि प्रकृति में हमारे द्वारा लिए जाने वाली ऑक्सीजन से लेकर कई गैस मौजूद हैं। ऐसे में जब मानवीय कारणों और प्राकृतिक कारणों की वजह से ऑक्सीजन के साथ – साथ अन्य गैस भी मौजूद रहने लगे जिसकी वजह से मानव और पशु पक्षियों का जीवन प्रभावित हो। इसको ही वायु प्रदूषण कहा जाता है। आइए जानते हैं विश्व स्वास्थ्य संगठन के जरिए आखिर क्या है वायु प्रदूषण। 

वायु प्रदूषण क्या है WHO के मुताबिक 

वायु प्रदूषण एक ऐसी स्थिति है जिसमें बाहरी वातावरण में मनुष्य और उसके पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाले तत्व सघन रूप से एकत्रित हो जाते हैं। वायुमंडल में विद्यमान सभी अवांछनीय अवयव की वह मात्रा, जिसके कारण जीवधारियों को हानि पहुंचती है, इसको ही वायु प्रदूषण कहते हैं। 

वायु प्रदूषण के कारण क्या है – Causes of Air Pollution in Hindi 

वायु प्रदूषण के कारण क्या है - Causes of Air Pollution in Hindi 

वायु प्रदूषण के कारण कई हो सकते हैं जिन्हें अलग – अलग श्रेणी में गिना जाता है। लेकिन अगर मुख्य तौर पर वायु प्रदूषण के कारण की बात करें तो यह दो हैं। इनमें पहला है मानवीय कारण और दूसरा है प्राकृतिक कारण। आइए विस्तार से जानते हैं प्रदूषण के इन कारणों के बारे में। 

मानवीय कारण 


  • घरों में किए जाने वाले काम जिनमें लकड़ी, कोयला, या गोबर के ऊपलो को जलाया जाता है। इन सभी के जरिए खतरनाक गैस जैसे कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनो ऑक्साइड आदि का उत्सर्जन होता है। जिसकी वजह से हवा प्रदूषित हो जाती है। 
  • मानवों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तेल, पेट्रोल, डीजल, नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड से खतरनाक धुआं निकलता है। जिसका असर हमारे फेफड़ों, आंखों और त्वचा पर पड़ता है। यह भी वायु प्रदूषण का कारण है। 
  • बिजली बनाने के लिए कोयला उपयोग में लिया जाता है। जिसकी वजह से पर्यावरण में ऐसी गैस फैल जाती है जिसका असर न केवल मानवीय जीवन पर पड़ता है। बल्कि इसकी वजह से पेड़ और पौधो को भी नुकसान होता है। 
  • मानव के निर्माण कार्यों से भी हवा प्रदूषित हो जाती है। 
  • वनों की कटाई भी वायु प्रदूषण का एक मुख्य कारण है।

वायु प्रदूषण के प्राकृतिक कारण 

प्रकृति में ही ऐसे कई स्रोत है जिसकी वजह से वायुमंडल प्रदूषित हो जाता है। जैसे कि ज्वालामुखी के फटने से, जंगलों में लगने वाली आग की वजह से, जैविक अपशिष्टों की वजह से आदि। आपको बता दे कि जब ज्वालामुखी फटता है तो उसकी वजह से हवा में भारी मात्रा में गैस उत्सर्जित होने लगती है। जिसकी वजह से वायु प्रदूषण होता है। वहीं जंगलों में लगी आग की वजह से धुआं होता है और यही वायु प्रदूषण का कारण बन जाता है। इसके अलावा दलदली क्षेत्र में जैविक पदार्थों के सड़ने से मीथेन गैस पैदा होती है और वायुमंडल प्रदूषित हो जाता है। 

वायु प्रदूषण के प्रकार – Types of Air Pollution in Hindi

वायु प्रदूषण के प्रकार - Types of Air Pollution in Hindi

वायु प्रदूषण के प्रकार कई हैं जैसे 

  1. विविक्त प्रदूषण हवा में मौजूद राख और धूल इस प्रदूषण की श्रेणी में गिने जाते हैं। 
  2. गैसीय प्रदूषण मानव के कामकाज और संसाधनों की वजह से हवा में कई तरह की गैस उत्सर्जित होती है। यह भी वायु प्रदूषण के प्रकार में से एक है। 
  3. रासायनिक प्रदूषण , दरअसल आधुनिक उद्योगों को चलाते समय कई तरह की गैस उत्सर्जित होती है जो वायु प्रदूषण की वजह बन जाती है। 
  4. वायुमंडल में धुआं और कोहरा होता है, जिसकी वजह से वातावरण में घुटन होने लगती है। यह भी वायु प्रदूषण का प्रकार है।

वायु प्रदूषण का प्रभाव 

वायु प्रदूषण का प्रभाव न केवल मनुष्यों पर होता है। बल्कि इसकी वजह से प्रकृति में मौजूद जीव जन्तु भी बुरी तरह प्रभावित होते हैं। वायु प्रदूषण के चलते हर साल बहुत से लोग फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। हमारे फेफड़े इस दौरान काले पड़ने लगते हैं। साथ ही वायु प्रदूषण का असर आंखों और स्किन पर भी पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि हम वायु प्रदूषण को करने के लिए कुछ उचित उपाय करें। 

वायु प्रदूषण को रोकने के उपाय  – Way to Resolve Air Pollution Problem in Hindi

वायु प्रदूषण को रोकने के उपाय  - Way to Resolve Air Pollution Problem in Hindi

अगर आप वायु प्रदूषण को रोकना चाहते हैं या इसे कम करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ उपाय करने बेहद जरूरी हैं। 

वायु प्रदूषण कम करने के उपाय 


  1. अगर मानव अपनी अधिक भोगने की लालसा को त्याग देता है और कम चीजों के साथ जीवन व्यतीत करता है तो वायु प्रदूषण को रोकना आसान हो सकता है। 
  2. अगर आप गाड़ी आदि का उपयोग करते हैं तो आप इलेक्ट्रिक कार या सीएनजी वाहनों का उपयोग करें। ऐसा करने से आप वायु प्रदूषण को कम कर पाएंगे। 
  3. बढ़ती आबादी की मांग को पूरा करने के लिए हर घड़ी पेड़ों की बलि दी जा रही है। साथ ही लोग अपने घरों में एसी और दूसरे आधुनिक उपकरणों का उपयोग करते हैं जो वायु प्रदूषण की वजह बन जाती है। 
  4. सरकार को किसी भी फैक्ट्री या औद्योगिक लाइसेंस को पास करने से पहले उसके साथ वायु प्रदूषण को रोकने के लिए भी कुछ गाइडलाइन जारी करनी होगी। 

निष्कर्ष

दोस्तों हमने अपने इस लेख में आपको वायु प्रदूषण क्या है, वायु प्रदूषण के कारण और वायु प्रदूषण के प्रकार के बारे में बता दिए हैं। अब अगर आप वायु प्रदूषण को कम करना चाहते हैं तो अपनी ओर से भी कोशिश करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

10 DIGITAL MARKETING truths to improve your strategy

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment