Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

Photos : रेखा के आगे फीका पड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस का एयरपोर्ट लुक

by Pratibha Tripathi
693 views

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा को एथनिक लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वे बेहद खूबसूरत नजर आईं. 63 साल की रेखा अपनी नायाब खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. ऐसा लगता है मानो उम्र के साथ उनकी खूबसूरती और निखरती जा रही हो.

4r

रेखा लाइट क्रीम कलर के साथ सूट में दिखीं. जिसे उन्होंने लाइट गोल्डन और क्रीम कलर के दुपट्टे से मैच किया था. माथे पर लाल सिंदूर और रेड लिपस्टिक उनके लुक्स में चार चांद लगा रहे थे. रेखा ने व्हाइट कलर के फुटवियर पहने थे. साथ ही व्हाइट हैंडबैग कैरी किया था.

अक्सर ट्रैडिशनल लुक में दिखने वाली रेखा वेस्टर्न आउटफिट भी पहनती हैं

3r

रेखा का फैशन सेंस हिंदी फिल्म जगत में बेहद पॉपुलर है. कई एक्ट्रेस उन्हें कॉपी करती हुई नजर आती हैं. रेखा को सिल्क साड़ियों से बहुत प्यार है.

कहना गलत नहीं होगा कि रेखा का ये एयरपोर्ट लुक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर दे रहा है. रेखा खुद को इस उम्र में भी काफी फिट रखे हुए है.

5r

 

रेखा इन दिनों फिल्मों से दूर हैं. लेकिन अक्सर वे अवॉर्ड नाइट्स, फिल्म प्रीमियर, रियलिटी शोज और दूसरे फैशन ईवेंट्स में नजर आती हैं..

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment