Friday, March 14, 2025
hi Hindi

पंजाबी जन्म जात MBA होता है

by SamacharHub
181 views

एक पंजाबी ने गलती से दूसरे के मोबाइल नंबर पर बैलेंस डलवा दिया…!!!😐

जब गलती का अहसास हुआ तो उसे फोन कॉल किया, पर अगले ने फोन नहीं उठाया…!!!🙄

कई बार कॉल करने के बाद थक कर पंजाबी ने मैसेज किया:

“लश्करे तालिबान में आप का स्वागत है मान्यवर। बैलेंस स्वीकार कर आप हमारे सदस्य बन गए है। अब से जरा ज़रा सतर्क रहियेगा, सरकारी एजेंसिया हम पर नजर रखे हुए है, संभल कर फोन इस्तेमाल करियेगा…!!!”😊😋

तुरन्त घबराये हुए आदमी का फ़ोन आया कि यह क्या माजरा है…???😐

पंजाबी ने फ्री में सलाह दे दी कि, बैलेंस वापस कर मेम्बरशिप कैंसल हो जायेगी…!!!😉

बस फिर क्या था, थोड़ी देर में पैसा वापस आ गया…!!!

शिक्षा:-
1- पंजाबी की सलाह फ्री होती है।

2- पंजाबी का पैसा कभी हजम नहीं होता।

3- पंजाबी जन्म जात MBA होता है।

😂🤣😜😂🤣😜😂😛😜😜😆😆😆😅😅

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment