Tuesday, January 28, 2025
hi Hindi

लॉकडाउन 4.0 में खेल गतिविधियां शुरू हो सकेगी!

by Divyansh Raghuwanshi
366 views

जी हां एक रिपोर्ट के मुताबिक खेल मंत्री रेल मंत्री ने कहा है कि खेल गतिविधियों को पुनः शुरू किया जा सकेगा लेकिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ेगा खिलाड़ी यह बात सुनकर काफी खुश हुए और उन्होंने कहा कि हम सभी नियमों का पालन करते हुए खेलों को खेलेंगे। अभी तक लगे लॉकडाउन में सभी खेल गतिविधि को बंद किया गया था परंतु लॉकडाउन 4.0 में खेल गतिविधियां शुरू हो सकेगी यह सूचना हमारे खेल मंत्री ने दी है लेकिन वायरस की चलते कुछ सावधानी रखते हुए खेलों को खेल पाएंगे। लॉकडाउन के चौथे चरण मे केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश में यह दर्शाया गया है कि खेल संबंधी सभी स्टेडियम और खेल परिसर खुले रहेंगे। हालांकि खेल मंत्री ने यह साफ कहां है कि जिम और पुल के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

पिछले 2 महीने से कोई भी खेल गतिविधि नहीं हुई

kiren rijiju 1562651549आपको मालूम हो कि पिछले 2 महीने से कोरोनावायरस से फैली महामारी के कारण कोई भी खेल गतिविधि को नहीं किया गया है इससे यह साफ पता चलता है कि खेल में बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है तो ऐसे में लॉकडाउन के चौथे चरण में खेल संबंधी सभी गतिविधियों को कुछ नियमों के पालन करते हुए खोल दिया गया है। हमारे केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू ने ट्वीट करके कहा है कि मैं सभी खिलाड़ियों को यह कहना चाहता हूं कि खेलों को गृह मंत्रालय द्वारा और राज्य सरकार के खेल मंत्रालय से संबंधित सभी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए सभी खेल गतिविधियों को चालू कर दिया गया है। खेल मंत्री रिजीजू पहले ही कह चुके थे कि जो लोग ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं वह अपनी प्रैक्टिस जारी रख सकते हैं।

क्रिकेट में आईपीएल खेलने की संभावना!

pic 16आईपीएल के लिए खेल मंत्री घोषणा करने के बावजूद भी खाली स्टेडियम में आईपीएल होने की संभावना भी नहीं है क्योंकि लॉकडाउन के कारण अभी विदेशी उड़ान पर पहले की तरह ही रोक लगी हुई है इस स्थिति में विदेशी खिलाड़ी भारत में नहीं आ सकते हैं।

देश में मार्च के मध्य से लॉकडाउन शुरू हुआ था लॉकडाउन में सभी खेल संबंधी गतिविधियों को बंद कर रखा था ऐसे में ओलंपिक में क्वालीफाई हो चुके खिलाड़ी पिछले 2 सप्ताह से प्रैक्टिस करने की मांग कर रहे थे। ओलंपिक को कोरोनावायरस के कारण फैली इस महामारी के कारण 2021 में शिफ्ट कर दिया गया है।

भारत के खेल मंत्री किरण रिजिजू ने 1 सप्ताह पहले वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भारोत्तोलकों, हॉकी खिलाड़ियों और ट्रैक एवं फील्ड के ऐथलीटों से भी बात बात करके यह राय जानी थी कि इस स्थिति में क्या खेल विधि गतिविधियों को प्रारंभ करना उचित है

सभी खिलाड़ी हुए खुश

pu chitra media sai twitter 1556203167लॉकडाउन के चौथे चरण में खेल संबंधित सभी गतिविधियों को खोलने पर सभी खिलाड़ी खुश हुए हैं। कुछ खिलाड़ियों को कहना है कि खेल में प्रैक्टिस कभी नहीं रोकने चाहिए क्योंकि प्रैक्टिस रोकने पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। कुछ खिलाड़ियों ने तो छूट मिलते ही अपनी प्रैक्टिस को शुरू कर दिया है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment