Sunday, March 30, 2025
hi Hindi

चना की दाल हलवा बनाने की टेस्टी रेसिपी

by Pratibha Tripathi
1002 views

चने की दाल से कई तरह की टेस्टी डिश बनाई जा सकते हैं. पर क्या आपने कभी चने की दाल का हलवा बनाया है. आम हलवे के मुकाबले चना दाल का हलवा भी खाने में बहुत टेस्‍टी होता है.

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :
1 कप चने की दाल
3/4 कप घी
1 कप खोया
1 कप चीनी
1-1/2 कप दूध
1 कप सूखी मेवा (काजू, बादाम, पिस्ता)
5 हरी इलायची.

विधि :

चने की दाल को साफ करके, 4-5 घंटे के लिये पानी में भिगो दीजिये. भीगी हुई दाल को कुकर में डालिये आधा कप पानी डालिये और एक सीटी आने के बाद गैस बंद कर दीजिये.

चने की दाल को ठंडा कर बिना पानी डाले मोटा पीस लीजिये.

कढ़ाही में आधा कप घी डालकर गरम कीजिये. पिसी हुई दाल को घी में डालिये, कलछी से लगातार चलाते हुये भूनिये, जब दाल हल्का ब्राउन कलर आने तक भुन जाये तो उसमें खोया भी डाल दीजिये और अब दोनों को ब्राउन कलर और अच्छी महक आने तक भूनिये.

कटी हुई मेवा डाल दीजिये, हलवे को कलछी से चलाते हुये कड़ाही के किनारे छोड़ने तक पका लीजिये, आग बंद कर दीजिये, हलवे में घी और इलाइची पाउडर मिलाकर गर्मागर्म सर्व करें.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment