Wednesday, April 2, 2025
hi Hindi

टेस्टी हरा भरा पनीर, खाऐ और खिलाऐं

by Pratibha Tripathi
429 views

हरा भरा पनीर बहुत ही टेस्टी और चटपटी डिश होती है. हरा भरा पनीर को लोग टॉमेटो सॉस हरी चटनी के साथ खाना पसंद करते है. हरा भरा पनीर ऐसा लगता है की इसे बनाना बहुत मुश्किल होता है. पर

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :

500 ग्राम कॉटेज चीज, 2 टे.स्पून घी।

ग्रीन मसाला बनाने के लिए:

तीन चौथाई कप हरा धनिया
2-3 हरी मिर्च
1 इंच का टुकड़ा अदरक
6 काली मिर्च
6 लौंग
1 टे.स्पून दालचीनी पाउडर
2 टे.स्पून नींबू का रस
2 टे.स्पून सेंधा नमक।

विधि :

पनीर को एक-एक इंच के टुकड़ों में काट लें।
अदरक, हरी मिर्च, हरा धनिया, लौंग, काली मिर्च और दालचीनी पाउडर का पेस्ट तैयार कर लें।
पेस्ट में सेंधा नमक और नींबू का रस भी डाल दें।
इस पेस्ट में पनीर के टुकड़ों को लपेट लें।
कड़ाही में घी गर्म करें जब घी गर्म हो जाये तो पनीर के टुकड़ों को तल लें और गर्मागर्म पनीर टॉमेटो सॉस हरी चटनी के साथ सर्व करें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment