Sunday, November 24, 2024
hi Hindi

International Men’s Day: आपमें हैं ये खूबियां तो आप हैं ‘परफेक्ट मैन’

by Yogita Chauhan
283 views

अगर किसी से पूछा जाए कि विमिन्स डे यानी महिला दिवस कब है तो शायद बहुत से लोगों को इसका सही जवाब पता होगा कि 8 मार्च को विमिन्स डे होता है लेकिन अगर आप किसी से पूछें कि मेन्स डे यानी पुरुष दिवस कब है तो बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी होगी। दरअसल, हर साल 19 नवंबर को दुनियाभर में इंटरनैशनल मेन्स डे मनाया जाता है। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं उन बेसिक क्वॉलिटीज के बारे में जो आपको बना सकती हैं एक परफेक्ट मैन….

प्रोटेक्टिव बनें, पजेसिव नहीं
आमतौर पर पुरुष अपने घर की औरतों के लेकर काफी संवेदनशील होते हैं। उनके प्रति प्रोटेक्टिव होने के चक्कर में वे कब पजेसिव हो जाते हैं, उन्हें पता ही नहीं चलता। ध्यान रहे, अपनी पत्नी या बहन को भी उतनी ही आजादी दें, जितनी आजादी की अपेक्षा आप अपने जीवन में करते हैं। महिलाओं की सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी निभाने के चक्कर में उनकी इच्छाओं को मार देना या फिर उनके प्रति बहुत ज्यादा पजेसिव हो जाना कहीं से भी आपको श्रेष्ठ नहीं बनाता।

Master 4

मर्द होने का मतलब कठोर होना नहीं
कठोर, बहादुर, जिम्मेदार, यही कुछ शब्द हैं जो हमारे समाज में ‘मर्द’ होने की छवि बनाते हैं। आप मर्द हैं, तो आप कमजोर नहीं हो सकते हैं, आप मर्द हैं, तो आप झुक नहीं सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि अगर आप मर्द हैं तो बॉडी लैंग्वेज के साथ-साथ आपके बर्ताव और आपकी भाषा भी कठोर होनी चाहिए। लेकिन यह सच नहीं है। मर्द होने का मतलब कठोर होना नहीं है। परफेक्ट मैन वही है जिसकी भाषा भी सॉफ्ट हो और बॉडी लैंग्वेज भी।

परिवार के लिए समय निकालें
महिलाओं को अक्सर परिवार की खुशियों के लिए अपनी इच्छाओं की कुर्बानी देते देखा जाता है लेकिन अगर पुरुष भी इस बात को सीख लें तो किसी को भी ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपने ईगो को साइड करें और अपना दिल बड़ा रखें। अगर आपके परिवार को आपकी जरूरत है, तो अपने काम को कुछ देर के लिए टालने की कोशिश करें। मर्द होने के नाते आपका काम सिर्फ पैसे कमाना नहीं है। अपनी खुशियों और अपनी जिंदगी के लिए भी समय निकालें।

घर संभालने में पार्टनर की मदद करें
माना जाता है कि घर संभालना, बच्चों को संभालना यह सब महिलाओं का काम है लेकिन जब घर दोनों का है, बच्चे दोनों के हैं तो जिम्मेदारी किसी एक की क्यों हो। अगर कभी कभार आप किचन में जाकर कुछ पका देंगे या फिर पार्टनर अगर घर के दूसरे कामों में व्यस्त है तो बच्चे की देखभाल कर देंगे तो उससे आपका पुरुषत्व कम नहीं हो जाएगा। परफेक्ट मैन वही है जो ऑफिस वर्क को नहीं बल्कि हर तरह के काम को पूरी जिम्मेदारी और दिल से निभाए।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment