Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

ब्रेस्ट कैंसर के लिए ना गवाएं अपनी ज़िंदगी को

by Nayla Hashmi
421 views

कुछ साल पहले एंजेलिना जॉली अचानक लाइमलाइट में आ गई थी! वैसे तो एंजलीना जॉली हर समय ही मीडिया की नज़रों में रहती हैं लेकिन कुछ साल पहले एंजलीना जॉली ना सिर्फ़ मीडिया पर छा गई थीं बल्कि फ़ैन्स को काफ़ी चिंता में भी डाल दिया था और लगभग हर फ़ैन उनके लिए दुआ कर रहा था! जी हाँ, हम उस दौर की बात कर रहे हैं जब एंजलीना जॉली को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था।

53CC5E91 31EA 4A6B 833C 2DDDCF15AB80

जब एंजलीना जॉली ने फ़ैन्स से इस बात का ख़ुलासा किया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर जैसी ख़तरनाक बीमारी हो गई हैं तो उनके फ़ैन्स शॉक्ड रह गए थे और उनके ज़बान पर बस एक ही दुआ थी कि उनकी चहेती अभिनेत्री जल्द से जल्द ठीक हो जाए।

एंजलीना जॉली सिर्फ़ दुआओं के बल पर ब्रेस्ट कैंसर से जीती थीं, अगर हम ये बात कहें तो यक़ीनन ये उनके हौसले के साथ नाइंसाफ़ी होगी क्योंकि ब्रेस्ट कैंसर से उबरने के लिए एंजलीना जॉली ने एक ऐसा कठिन डिसीज़न लिया था जिसके लिए उनकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है।

71B0EF80 8CB6 432C 9746 3B09E613E1BC

हम ये नहीं कह रहे कि उनके फैंस की दुआएँ उनके काम नहीं आईं। यक़ीनन इन्हीं दुआओं ने अपना असर दिखाया था कि शायद एंजेलिना जॉली इतने कठिन फ़ैसले को करने में सफल हो पाई थीं। दरअसल एंजलीना जॉली ने ऑपरेशन के ज़रिए अपने स्तनों को निकलवा दिया था।

8D63603D 5EA0 4B26 91FD 16C2540CB82B

सुनने में तो यह बहुत आम सी चीज़ लगती है लेकिन इसकी क़ीमत शायद सिर्फ़ एक स्त्री को ही पता है। ऐसे कठिन फ़ैसले हर स्त्री नहीं कर पाती है और यही कारण होता है कि वह मौत के मुँह में समा जाती है। एंजलीना जॉली ने सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल क़ायम की थी। उन्होंने पूरी दुनिया को ये संदेश दिया था कि उनकी ज़िंदगी उनकी सो कॉल्ड ब्यूटी से ज़्यादा ज़रूरी है। असल में महिलाओं की ख़ूबसूरती को उनके स्तनों से जोड़कर देखा जाता है।

2AA715EA E2F9 455B BF61 EFBD030BC1F3

ये सिर्फ़ हमारे समाज में ही नहीं होता है बल्कि पूरी दुनिया में यही बात मानी जाती है। महिलाएँ भी इस चीज़ को नकार नहीं पाती हैं और फिर जब बात आती है ब्रेस्ट कैंसर से उबरने की तो वे अपनी ज़िंदगी और सुंदरता में से अपनी सुंदरता को चुन लेती हैं। यक़ीनन महिलाओं के स्तन उनके शरीर का एक अहम हिस्सा हैं जो उन्हें ख़ूबसूरती देते हैं लेकिन उन्हें ही ख़ूबसूरती का पैमाना मान लेना सही नहीं है और ख़ासकर तब तो बिलकुल नहीं है जबकि बात उनकी ज़िंदगी की हो।

FA251FD0 F8BC 435F 88D6 BCFDB6C06764

अगर आप सोच रहे हैं कि एंजलीना जॉली एक अभिनेत्री हैं और यही कारण है कि वे काफ़ी मज़बूत रही हैं जिसकी वजह से उन्हें ऐसा फ़ैसला लेने में कोई कठिनाई नहीं आयी तो आप ग़लत हैं। एंजेलिना जॉली के लिए ये फ़ैसला लेना किसी साधारण स्त्री से ज़्यादा कठिन था क्योंकि अभिनेत्रियां अपनी सुंदरता की वजह से ही जानी जाती हैं और अब बात उनकी सुंदरता पर ही आ गई थी जैसा कि सोसाइटी बिलीव करती है लेकिन एंजलीना जोली ने सोसाइटी की ये बात नकार दी कि उनके ब्रेस्ट उनकी सुंदरता की पहचान हैं।

B0D68B9F B649 4F3C 9D23 A28074617FC4

उन्होंने अपने इस डिसिज़न से हमें ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि वास्तव में सुंदरता किसी विशेष अंग से नहीं आती है बल्कि प्रतिभा से होती है। एंजलीना जॉली कितनी टैलेंटेड हैं हमें ये बताने की आवश्यकता नहीं है और साथ ही साथ ब्रेस्ट कैंसर के रिमूव कराने की सर्जरी के बाद उनकी सुंदरता में कितनी कमी आयी है यह भी बताने की आवश्यकता नहीं है। यक़ीनन वो आज भी दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत औरत हैं जिन्होंने महिलाओं के लिए एक मिसाल पेश की।

646AA5FC 5D73 4FD0 B5D7 F65646DA696D

इस लेख के माध्यम से हम महिलाओं को यही संदेश देना चाहते हैं कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक होना होगा। अगर आप भी एक महिला हैं और आपको ब्रेस्ट कैंसर से उबरने की तकनीक नहीं समझ में आ रही है तो बस एक बार एंजेलिना जॉली का उदाहरण देख लें। आपकी ज़िंदगी किसी भी चीज़ से ज़्यादा महत्वपूर्ण है इस बात को सदैव अपने ध्यान में रखें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment