Friday, November 22, 2024
hi Hindi

घर पर बनाये राजस्थान के राज कचौरी

by Yogita Chauhan
297 views

राज कचौरी भारत के प्रमुख चटपटे व्यंजन में से प्रमुख है | लोग नाश्ते के लिये चटकारे लेकर खाना पसंद करते है | पकौड़ी और आलू की कोमलता, मसालों का चटपटा स्वाद और अनोखी खुशबू ही इस कचौड़ी

सामग्री :

300 ग्राम मोठ अंकुरित

4 उबले हुए आलू

250 ग्राम मैदा

100 ग्राम बेसन

तलने के लिए तेल

स्वादानुसार नमक

1/2 टी स्पून देगी मिर्च

1 टी स्पून गरम मसाला पाउडर

500 ग्राम दही

1/2 कप इमली की चटनी

1/2 कप हरी चटनी।

विधि :

मैदा में पानी मिलाकर अच्छी तरह से गूंध लें। बेसन में थोड़ा-सा तेल, देगी मिर्च और नमक डाल कर गूंध लें। मैदे की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और उसमें बेसन की छोटी गोली भर कर पूरी के आकार में बेलें। एक कड़ाही में तेल गर्म करें और पूडि़यां को करारा तल लें।मोठ को उबाल कर उसमें नमक, मिर्च, गरम मसाला, उबले हुए आलू मिलाएं और कचौड़ी में भरे, दही में नमक मिलाएं और तैयार राज कचौड़ी के बीच में डालें ऊपर से मीठी और हरी चटनी डाले। बीकानेरी भुजिया और अनार के दानों से सजाकर सर्व करें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment