Friday, January 10, 2025
hi Hindi

रोजाना नहीं करना चाहिए मेकअप, चेहरे को होते हैं 5 खतरनाक नुकसान

by Yogita Chauhan
313 views

रोजाना मेकअप करने से त्वचा की प्राकृतिक रंगत प्रभावित होती है। इससे त्वचा व आंखो को कई तरह के नुकसान भी पहुंचाता है। मेकअप से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से इस स्लाइडशो में पढ़े।

चेहरे पर झुर्रियाँ

रोजाना मेकअप हमारी त्वचा के रोमछिद्रो को बड़ा कर देते है, जिसमें मेकअप का अंश जमा होकर मुंहासे का रूप ले लेता है। ये बैक्टीरिया प्रदूषित हवा के साथ मिल जाते हैं। अतः ये आपकी त्वचा के कोलेजन को नुकसान पहुंचाते हैं तथा नई एवं नाश हुई त्वचा कोशिकाओं को विकसित होने से रोकते हैं। जिस वजह से आपके चेहरे पर झुर्रियाँ पड़ सकती हैं।

lashesh 650x433

आखों की खूबसूरती को नुकसान

आंखें बिना काजल के भले ही ना भाती हो पर ज्यादा समय तक काजल लगाने से आंखों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसमे मौजूद कैमिकल से आंख पर अल्सर या आंखों में खुजली या जलन महसूस हो सकती है। चेहरे पर लगाए जाने वाले फाउडेंशन से आंखों के आसपास की त्वचा भी ढ़ीली पड़ सकती है।

 त्वचा का लचीलापन खत्म

हमारी त्वचा में मौजूद लचक इसे जवा बनाए रहती है। लेकिन मेकअप इन लचक बनाए रखने वाले ऊतकों को नाश कर देता है। जिस वजह से आपकी चमड़ी लटकने लगती है और आप बूढी नज़र आती हैं। इसलिए, मेकअप को रोज नहीं बल्कि कभी-कबार लगाएं।चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से त्वचा में कालापन आ सकता है, पिग्मेंनटेशन हो जाता है, एलर्जी से त्वचा में हल्के जख्म भी बन सकते हैं।

होंठों का कालापन

अनब्रैन्‍डेड लिपस्‍टिक और प्रोडक्‍ट का प्रयोग करने से होंठो का कालापन बढ़ जाता है। लिपस्टिक मे मौजूद कैमिकल आपके होँठों का प्राकृतिक गुलाबीपन छीन लेते है।देर तक लिपस्टिक लगाने से त्वचा में सूजन व पीलिंग भी आ सकती है। होंठो पर लिपस्टिक के बजाय कोई लिप बाम या प्रकृतिक उत्पाद लगाएं।

bindi 650x433

बिंदी से लग सकता है धब्बा

चिपकने वाली बिंदी कई बार लंबे समय तक लगाने से माथे पर सफेद निशान छोड़ देती है। इसलिए बिंदी हमेशा अच्छी क्वालिटी की लगाएं और प्रयोग के तुरंत बाद इसे निकाल दें। फिर भी यदि निशान पड़ ही जाए तो तुरंत ही त्वचा रोग विशेषज्ञ की सलाह लें, वरना निशान बढ़ने लगता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment