Friday, September 20, 2024
hi Hindi

गोभी, गाजर और मूली का मिक्स अचार घर में बनाऐ..

by Pratibha Tripathi
1k views

सर्दी के मौसम में गोभी, गाजर और मूली का अचार बहुत पसंद किया जाता है. तो इस लिये हम आपके लिये लाऐ है गोभी, गाजर और मूली का अचार. अभी जानिए इस अचार को बनाने की पूरी विधि.

एक नज़र
कितने लोगों के लिए : 4 – 6
समय : 1 से 1.5 घंटे

आवश्यक सामग्री
आधा किलो गोभी बड़े टुकड़ों में कटी हुई
आधा किलो गाजर, लंबे चौकोर टुकड़ों में कटे हुए
आधा किलो मूली लंबे चौकोर टुकड़े में कटी हुई
आठ-दस हरी मिर्च टुकड़ों में कटी हुई
आधा कप सरसों का तेल
एक चुटकी हींग
दो बड़े चम्मच सरसों पिसी हुई
नमक स्वादनुसार
आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
तीन छोटे चम्मच नींबू का रस
दो कप पानी

विधि
– एक पतीले या बर्तन में पानी और एक चम्मच नमक डालकर गरम होने के लिए रख दें.
– जब इसमें उबाल आले लगे तो कटी हुई सब्जियां डाल दें और 4-5 मिनट उबालें.
– तय समय बाद आंच बंद कर दें और 10 मिनट तक ढककर रख दें.
– इसके बाद सब्जियों को छन्नी से छानकर एक बर्तन में निकाल लें.
– इसे दिनभर धूप में रखें.
– दिन भर धूप में सुखाने के बाद, एक कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर तेल गरम करें.
– जब तेल गरम हो जाए आंच बंद कर दें.
– जब यह हल्का ठंडा हो जाए तो इसमें नमक, सरसों, हींग, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और सब्जियां डालकर अच्छी तरह मिला लें.
– फिर इसमें नींबू का रस डालकर एक बार अच्छी तरह मिला लें.
– फिर इसे कांच की बरनी में भरकर 2 से 3 दिन धूप में रखें.
– तैयार है मिक्स अचार. इसे रोटी, दाल चावल के साथ खाएं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment