Wednesday, November 6, 2024
hi Hindi

करवा चौथ पर आप भी ट्राई कर सकती हैं ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स

by Yogita Chauhan
625 views

करवा चौथ का मौका सुहागिन महिलाओं के लिए सिर्फ व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करने का ही नहीं बल्कि सजने-संवरने और सोलह श्रृंगार कर बेहद खूबसूरत लगने का भी है। करवा चौथ के मौके पर अगर आपने अपने लिए मेहंदी डिजाइन फाइनल कर लिया है, ड्रेस फाइनल कर ली है और तो देर किस बात की जल्दी से अपना हेयर स्टाइल भी डिसाइड कर लें ताकि d-day यानी करवा चौथ वाले दिन आप इस उलझन में न हों कि आपको अपने बालों को कैसे संवारना है।

हम आपको बता रहे हैं कुछ लेटेस्ट हेयर स्टाइल्स के बारे में जिन्हें आप करवा चौथ के मौके पर ट्राई कर सकती हैं…

Master 3

क्लासिक बन यानी ट्रडिशनल जूड़ा

अब करवा चौथ का मौका है तो जाहिर सी बात है आपने अपने लिए ट्रडिशनल कपड़े ही चुने होंगे। ऐसे में आप साड़ी पहन रही हों, लहंगा या फिर सलवार सूट….एथनिक वेअर पर क्लासिक बन यानी जूड़ा हमेशा ही अच्छा लगता है। अगर आपके बाल लंबे हैं तो गर्दन के पास टच करता हुआ जूड़ा बना सकती हैं। जूड़े में एक्सट्रा कलर ऐड करने के लिए आप चाहें तो गजरा या फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Master 1 1

टॉप नॉट बन यानी ऊंचा जूड़ा
ऊंचा जूड़ा भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इसके लिए आपको सबसे पहले स्काई-हाई पोनी टेल बनानी होगी। इसके बाद बालों को अच्छी तरह से फोल्ड करके ऊंचा सा जूड़ा बना लें लेकिन जूड़े में पिन लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि बाल खराब न हों और अच्छी तरह से जूड़े में फिट हो जाएं। अगर आपके बाल हल्के ऑइली हैं तो इस हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

Master 2 1

हाफ अप-हाफ डाउन
अगर आप अपने बाल खुले रखना नहीं चाहतीं लेकिन बालों का जूड़ा या चोटी भी नहीं बनाना चाहतीं तो आप इस हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप आधे बालों को क्लचर के जरिए टाई कर सकती हैं। आप चाहें तो आधे बालों में पोनीटेल या जूड़ा भी बना सकती हैं। ऐसा करने से बाल आपके चेहरे पर भी नहीं आएंगे और आप स्टाइलिश भी दिखेंगी।

Master 3 1

साइड ब्रेड यानी चोटी
अगर आपके बाल पतले हैं तो इस हेयर स्टाइल के जरिए आप अपने बालों को और ज्यादा वॉल्यूम और स्टाइलिश

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment