फिल्म पीहू का ट्रेलर रिलीज हो गया है। विनोद कापड़ी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी 2 साल की बच्ची की है। कई महीनों पहले ही विनोद कापड़ी ने फिल्म पीहू की घोषणा की थी। इसके बाद अब फिल्म का ट्रेलर वीडियो दर्शकों के लिए सोशल मीडिया पर रिलीज किया है।
जैसे हमने बताया, फिल्म की कहानी 2 साल की पीहू की हैं जोकि घर में अकेले रहती है। रिलीज हुआ यह ट्रेलर वीडियो बेहद इमोशनल और रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ट्रेलर वीडियो के मुताबिक, मां के मौत के बाद 2 साल की छोटी बच्ची घर में अकेली नजर आती है।
इसके बाद वो अलग-अलग परिस्थितियों से गुजरती दिखती हैं। जारी ट्रेलर में आप देख सकते हो, कभी यह बच्ची किचन में जाकर गैस जलती हैं। तो कभी अचेत अवस्था में बेड पर पड़ी मां को आवाज देती दिखती हैं। जब मरी हुई मां उसको जवाब नहीं देती तो वो रोने लगती हैं।
ट्रेलर के एक सीन में वो माइक्रोवेब ऑन में रोटी जलती नजर आती है। 2 मिनट और 5 सेकेंड के इस ट्रेलर में 2 साल की बच्ची की रहस्यमयी कहानी दिखती है। देखें ट्रेलर वीडियो-
बात दें, पत्रकार से फिल्मकार बने विनोद कापड़ीलंबे समय से इस फिल्म की शूटिंग में बिजी थे। इस फिल्म में 2 साल को बच्ची लीड रोल में हैं। फिल्म में इस बच्ची का नाम पीहू बताया जा रहा है। विनोद कापड़ी ने पिछले दिनों दिए इंटरव्यू में बताया था की, 2 साल की पीहू के साथ शूटिंग करना काफी मुश्किल भरा था। फिल्म के सीन को बच्ची को समझना और उसे शूट करना एक चैलेंज था।
शूटिंग के दौरान पीहू का किरदार निभा रही मायरा के साथ तालमेल बैठाना थोड़ा मुश्किल रहा। बात दें, इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूरजैसे बड़े निर्माता बना रहे है। इसके बाद ही यह फिल्म बन पाई है। हाल ही में फिल्म पीहू का पोस्टर भी रिलीज हुआ था। इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था। बात दें, फिल्म पीहू 16 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।