Saturday, November 23, 2024
hi Hindi

आई मेकअप के इम्पोर्टेन्ट पार्ट्स पर ध्यान दें

by Nayla Hashmi
421 views

महिलाओं को मेकअप करना तो पसंद होता ही है लेकिन अगर बात की जाए किसी एक पर्टिकुलर मेकअप की तो ऐसे में ज़्यादातर महिलाओं को आई मेकअप करना बहुत  पसंद होता है। असल में आई मेकअप पूरे मेकअप में एक जान फूँक देता है!

BF25F759 556B 4096 B843 4E244C49403F

तरह तरह की आई मेकअप जैसे कि स्मोकी आई या फिर शिमर आई मेकअप अपने आप में एक गज़ब का लुक रखते हैं। पार्टी के लिए तो इन मेकअप को महिलाएँ ख़ासकर चूज़ करती हैं। हम कह सकते हैं कि आई मेकअप ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देता है लेकिन क्या आप आई मेकअप को वाक़ई उस ढंग से कर रही हैं जिस ढंग से करना चाहिए?

शायद आप हमारी बात को नहीं समझ पा रही हैं! आई मेकअप के लिए कुछ इम्पोर्टेंट चीज़ों का ख़याल रखना ज़रूरी है। आई मेकअप के कुछ इम्पोर्टेंट प्वाइंट्स हैं जिनका आई मेकअप के दौरान ख़याल रखना काफ़ी ज़रूरी होता है। तो देखते हैं कि वे क्या हैं?

1. आई प्राइमर एंड कंसीलर का यूज़

C18A3BEB 1C51 4E83 BA78 3F830EEAF0D4

अगर आप एक अच्छा आई मेकअप चाहती हैं तो ऐसे में आपको आई मेकअप के लिए सबसे बेसिक चीज़ों की आवश्यकता सबसे पहले होगी जोकि आई प्राइमर और आई कंसीलर हैं!

जी हाँ, अगर आप एक परफेक्ट आई मेकअप चाहती हैं तो आपको सबसे पहले प्राइमर और कंसीलर का प्रयोग करना चाहिए। अगर आपको डार्क सर्कल्स की समस्या है तो ऐसे में आपको कंसीलर की आवश्यकता तो पड़नी ही है। अगर आपको कंसीलर का प्रयोग करना नहीं आता है तो आप किसी एक्सपर्ट मेकअप आर्टिस्ट की मदद ले सकती हैं।

2. आई पेंसिल का प्रयोग

E7F28FCE 26C0 4750 90F9 8CEF3F82C139

वैसे तो आप आई पेंसिल का प्रयोग आईलाइनर के रूप में भी कर सकती हैं और आप करती भी होंगी लेकिन क्या आपको अंडर आई पेंसिल का प्रयोग करना आता है? अगर नहीं तो आपको जानना चाहिए!

आई लाइनर का परफेक्ट लुक लाने के लिए आप को पलकों के अंदर वाले भाग को आई पेंसिल से ड्रॉ करना चाहिए। आई पेंसिल का प्रयोग बेसिकली आँखों को एक पर्फेक्ट ब्लैक लुक देने के लिए किया जाता है।

3. काजल लगाता है ख़ूबसूरती में चार चाँद

27DC27ED 8734 4D08 BD38 5B3E418BAD09

काजल आई मेकअप का एक बेहद इम्पोर्टेंट पार्ट है। ज़्यादातर लड़कियाँ काजल लगाना पसंद भी करती हैं। अगर आप आईलाइनर के साथ काजल का प्रयोग नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में उन आईलाइनर के शेड्स का प्रयोग करें जो कि आपकी आँखों को पर्फेक्शन दें। इसके साथ साथ बिना काजल की आँखों के लिए आईशैडो के भी कलर का ख़याल रखना काफ़ी ज़रूरी है।

4. आईशैडो का सलेक्शन करें स्किन के अनुसार

D49472B8 42EE 4D16 84F8 134E34C170A2

अगर आप आईशैडो के कलर को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं तो हम आपको आपकी कन्फ्यूजन को दूर करने का एक सिंपल सा तरीक़ा बताते हैं! सबसे पहले आप आईशैडो को अपनी स्किन के अनुसार सलेक्ट करने की कोशिश करें।

अगर आपको पार्टी लुक चाहिए तो ऐसे में आपको न सिर्फ़ स्किन टोन का ख़याल रखना होगा बल्कि पार्टी के टाइप पर भी ध्यान देना होगा, उदाहरण के तौर पर अगर ऑफिशल पार्टी है तो आपको आईशैडो का कलर स्किन टोन के अनुसार हल्का रखना चाहिए। ऑफिशल पार्टी में शिमर आईशैडो का प्रयोग न ही करें तो बेहतर है। 

5. आईलाइनर

7CF5A569 A10C 4939 87B8 12AFDE7D8DAE

आइलाइनर के लिए क्या बात कही जाए क्योंकि आइलाइनर की महत्ता बताने के लिए शायद यह लेख छोटा पड़ जाए फिर भी हम आपको कुछ चीज़ें बता देते हैं!

आईलाइनर आई मेकअप की  ख़ूबसूरती बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप आईलाइनर के कई शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो कंसीलर और आई प्राइमर के साथ सिंपल आईलाइनर का प्रयोग डेली लाइफ़ के लिए भी कर सकती हैं। ये बात तब लागू होती है जबकि आपको आई मेकअप हद से ज़्यादा पसंद हो।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment