महिलाओं को मेकअप करना तो पसंद होता ही है लेकिन अगर बात की जाए किसी एक पर्टिकुलर मेकअप की तो ऐसे में ज़्यादातर महिलाओं को आई मेकअप करना बहुत पसंद होता है। असल में आई मेकअप पूरे मेकअप में एक जान फूँक देता है!
तरह तरह की आई मेकअप जैसे कि स्मोकी आई या फिर शिमर आई मेकअप अपने आप में एक गज़ब का लुक रखते हैं। पार्टी के लिए तो इन मेकअप को महिलाएँ ख़ासकर चूज़ करती हैं। हम कह सकते हैं कि आई मेकअप ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देता है लेकिन क्या आप आई मेकअप को वाक़ई उस ढंग से कर रही हैं जिस ढंग से करना चाहिए?
शायद आप हमारी बात को नहीं समझ पा रही हैं! आई मेकअप के लिए कुछ इम्पोर्टेंट चीज़ों का ख़याल रखना ज़रूरी है। आई मेकअप के कुछ इम्पोर्टेंट प्वाइंट्स हैं जिनका आई मेकअप के दौरान ख़याल रखना काफ़ी ज़रूरी होता है। तो देखते हैं कि वे क्या हैं?
1. आई प्राइमर एंड कंसीलर का यूज़
अगर आप एक अच्छा आई मेकअप चाहती हैं तो ऐसे में आपको आई मेकअप के लिए सबसे बेसिक चीज़ों की आवश्यकता सबसे पहले होगी जोकि आई प्राइमर और आई कंसीलर हैं!
जी हाँ, अगर आप एक परफेक्ट आई मेकअप चाहती हैं तो आपको सबसे पहले प्राइमर और कंसीलर का प्रयोग करना चाहिए। अगर आपको डार्क सर्कल्स की समस्या है तो ऐसे में आपको कंसीलर की आवश्यकता तो पड़नी ही है। अगर आपको कंसीलर का प्रयोग करना नहीं आता है तो आप किसी एक्सपर्ट मेकअप आर्टिस्ट की मदद ले सकती हैं।
2. आई पेंसिल का प्रयोग
वैसे तो आप आई पेंसिल का प्रयोग आईलाइनर के रूप में भी कर सकती हैं और आप करती भी होंगी लेकिन क्या आपको अंडर आई पेंसिल का प्रयोग करना आता है? अगर नहीं तो आपको जानना चाहिए!
आई लाइनर का परफेक्ट लुक लाने के लिए आप को पलकों के अंदर वाले भाग को आई पेंसिल से ड्रॉ करना चाहिए। आई पेंसिल का प्रयोग बेसिकली आँखों को एक पर्फेक्ट ब्लैक लुक देने के लिए किया जाता है।
3. काजल लगाता है ख़ूबसूरती में चार चाँद
काजल आई मेकअप का एक बेहद इम्पोर्टेंट पार्ट है। ज़्यादातर लड़कियाँ काजल लगाना पसंद भी करती हैं। अगर आप आईलाइनर के साथ काजल का प्रयोग नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में उन आईलाइनर के शेड्स का प्रयोग करें जो कि आपकी आँखों को पर्फेक्शन दें। इसके साथ साथ बिना काजल की आँखों के लिए आईशैडो के भी कलर का ख़याल रखना काफ़ी ज़रूरी है।
4. आईशैडो का सलेक्शन करें स्किन के अनुसार
अगर आप आईशैडो के कलर को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं तो हम आपको आपकी कन्फ्यूजन को दूर करने का एक सिंपल सा तरीक़ा बताते हैं! सबसे पहले आप आईशैडो को अपनी स्किन के अनुसार सलेक्ट करने की कोशिश करें।
अगर आपको पार्टी लुक चाहिए तो ऐसे में आपको न सिर्फ़ स्किन टोन का ख़याल रखना होगा बल्कि पार्टी के टाइप पर भी ध्यान देना होगा, उदाहरण के तौर पर अगर ऑफिशल पार्टी है तो आपको आईशैडो का कलर स्किन टोन के अनुसार हल्का रखना चाहिए। ऑफिशल पार्टी में शिमर आईशैडो का प्रयोग न ही करें तो बेहतर है।
5. आईलाइनर
आइलाइनर के लिए क्या बात कही जाए क्योंकि आइलाइनर की महत्ता बताने के लिए शायद यह लेख छोटा पड़ जाए फिर भी हम आपको कुछ चीज़ें बता देते हैं!
आईलाइनर आई मेकअप की ख़ूबसूरती बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप आईलाइनर के कई शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो कंसीलर और आई प्राइमर के साथ सिंपल आईलाइनर का प्रयोग डेली लाइफ़ के लिए भी कर सकती हैं। ये बात तब लागू होती है जबकि आपको आई मेकअप हद से ज़्यादा पसंद हो।