Friday, November 22, 2024
hi Hindi

ये है वेजिटेरियन नरगिसी कोफ्ता, जानिए रेसिपी

by Yogita Chauhan
192 views

वेजिटेरियन नरगिसी कोफ्ता एक ऐसी मुगलई डिश है जिसमें ढेर सारे मसालों का स्वाद आता है .पनीर से बनी यह एक बेहतरीन रेसिपी है जिसे खास मौकों और डिनर पार्टी पर बनाया जाता है.

सामग्री

पनीर 250 ग्राम
ब्रेड की 1 स्लाइस
नमक स्वादानुसार
1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
4 हरी मिर्च ( बारीक कटी हुई)

1 आलू (मैश किया हुआ कवर के लिए)

1 आलू (उबला हुआ भरने के लिए)

चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर

1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच बेसन
डीप फ्राई करने के लिए तेल

ग्रेवी के लिए: 
3 टमाटर
2 हरी मिर्च
1 चम्‍मच अदरक का पेस्‍ट
2 बड़े चम्मच तेल
1/2 छोटा चम्मच जीरा
1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्‍मच धनिया पाउडर
2 बड़े चम्मच मलाई या क्रीम
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच गरम मसाला
1 चम्‍मच हरा धनिया, बारीक कटा हुआ

नमक स्वादानुसार
2 चम्मच तेल

विधि

 पनीर और ब्रेड को एकसाथ ब्लेंडर में डालकर पीस लें. आप चाहे तो इसे हाथ से भी मैश कर सकते हैं. अब इसमें मैश किया आलू, नमक, काली मिर्च, हरी मिर्च, हल्दी और नींबू का रस मिलाकर एक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. मिश्रण को हथेलियों के बीच रखकर पहले गोलाकार कर चपटा या पतला कर लें. हथेलियों को चिकना करना न भूलें. दूसरी ओर भरने वाले उबले आलू को नमक और चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर के साथ मैश कर लें. अब आलू की तैयार बॉल को पतले किए हुए मिश्रण के बीचो-बीच रखें. इसके बाद किनारों को एक साथ जोड़ते हुए इसे पूरी तरह बंद कर गोलाकार का शेप दें. हर एक बॉल्स पर अब जरा सा बेस​न छिड़के.

मीडियम आंच में एक पैन में तेल गर्म करें और इन्हें दोनों तरफ से ब्राउन होने तक डीप फ्राई कर आंच बंद कर दें. तैयार है कोफ्ता.

ग्रेवी के लिए:

सबसे पहले टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को बारीक पीसकर पेस्ट बना लें. मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गरम करें और गरम तेल में जीरा डालें. जीरे के चटकते ही इसमें टमाटर -अदरक का पेस्ट डालें. टमाटर के सॉफ्ट होते ही हल्दी और धनिया पाउडर डालकर अच्‍छी तरह भून लें. अब इस मसाले में मलाई डालकर 2 मिनट तक चलाएं. तरी को आप जितना गाढ़ा या पतला करना चाहते हैं उसके अनुसार पानी डाल दें. नमक, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालकर 5 मिनट तक इसे पकने दें. कोफ्ते की तरी तैयार है. अब इसमें तैयार कोफ्ते डालकर 2 मिनट के लिए ढककर रख दें और आंच बंद कर दें. तैयार है वेजिटेरियन नरगिसी कोफ्ता. रोटी या पुलाव के साथ सर्व करें.

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment