Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

बालों की केयर करें हॉट ऑयल ट्रीटमेंट से

by Nayla Hashmi
348 views

धूल, धूप, प्रदूषण और सूरज की तेज अल्ट्रावायलेट किरणें हमारे बालों से नमी और सुंदरता चुरा लेते हैं। ये बातें तो सभी जानते हैं और इन चीज़ों को हम अक्सर दोष भी देते हैं लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे कारण हैं जो कि हमारे बालों को ख़राब कर देते हैं।जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज हर एक चीज़ में मिलावट और केमिकल होते हैं, ठीक यही बात हमारे हेयर प्रॉडक्ट्स पर भी लागू होती है।

689978DE A4F4 4643 B24F CA797844FBDD

आज हमारे शैम्पू, कंडीशनर, सीरम, जेल व स्प्रे हमारे बालों को सँवारते कम और बिगाड़ते ज़्यादा हैं। इन चीज़ों के लगातार इस्तेमाल से हमारे बालों का टेक्सचर बुरी तरह प्रभावित होता है और धीरे धीरे बाल ख़राब होने लगते हैं। इसके अलावा बार बार बालों पर स्ट्रेटनिंग करने से भी बाल ख़राब होते हैं।

कुछ लोग इन समस्याओं का समाधान ब्यूटी पार्लर के ज़रिए ढूंढ लेते हैं! यक़ीनन ब्यूटी पार्लर के द्वारा हम रीबॉन्डिंग या स्मूदनिंग कराकर अपने बालों को ख़ूबसूरत कर लेते हैं लेकिन यह परमानेंट नहीं होता है। कुछ ही दिनों में हमारे बाल फिर से पहले जैसे हो जाते हैं या यूँ कहें पहले से भी बदतर हो जाते हैं।

D382FD9E 8675 45C0 86D9 B3CC766FEF3C

तो अब बात आती है कि आख़िर अपने बालों की केयर किस तरह की जाए कि वे एक लंबे समय तक ख़ूबसूरत रहें? अगर आपको लगता है कि ये बात सिर्फ़ सपना ही है तो ऐसा बिलकुल नहीं है! जी हाँ, आप लंबे समय तक अपने बालों की ख़ूबसूरती बरकरार रख सकती हैं वो भी एकदम सिंपल से ट्रीटमेंट के ज़रिए। हम बात कर रहे हैं हॉट ऑयल ट्रीटमेंट की!

42970A3C E29C 4B81 B0FC 90487AD57D42

ये एक ऐसा ट्रीटमेंट है जो बालों को ख़ूबसूरती प्रदान करता है और अगर हम किन्हीं कारणवश दोबारा इस ट्रीटमेंट को नहीं ले पाते हैं तो भी हमारे बाल ख़ूबसूरत रहते हैं और वे ना तो पहले जैसे ख़राब होते हैं और न ही उससे बदतर जोकि ब्यूटी पार्लर के ट्रीटमेंट के बाद देखने को मिलते हैं। तो आइए देखते हैं कि हॉट ऑयल ट्रीटमेंट क्या है और ये कैसे किया जाता है।

CAE93CEB AC38 4266 9FE0 6427E1697EBD

हॉट ऑयल ट्रीटमेंट जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि इसमें तेलों को थोड़ा सा गरम करके प्रयोग में लाया जाता है। इस ट्रीटमेंट को अप्लाई करने से पहले यह सुनिश्चित किया जाता है कि बालों की क्वालिटी क्या है और उन पर कौन सा तेल सूट कर रहा है।

इसके अलावा सबसे ज़्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि हॉट ऑयल ट्रीटमेंट में तेल बेहद गर्म नहीं होता बल्कि थोड़ा सा गुनगुना होता है। आप हॉट ऑयल ट्रीटमेंट के लिए प्राकृतिक गुणों से भरपूर तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो ऑलिव ऑयल या फिर नारियल के तेल में विटामिन ई के तेल को मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं।

6CB81466 07E5 450B 8E4E 018B2C4259D3

प्रॉपर हॉट ऑयल ट्रीटमेंट के तहत तेल को गुनगुना नहीं किया जाता है बल्कि इसमें गुनगुने पानी का इस्तेमाल किया जाता है। हॉट ऑयल ट्रीटमेंट के लिए बालों को सेक्शन्स में डिवाइड किया जाता है।

अब बालों को गुनगुने पानी की मदद से थोड़ा थोड़ा गीला किया जाता है। गुनगुने पानी का प्रयोग बालों की ऊपरी भाग में ही करना ठीक होता है। इसके अलावा पानी बेहद गर्म नहीं होना चाहिए अन्यथा बालों की जड़ों को नुक़सान पहुँच सकता है। जब बाल अच्छे से गीले हो जाएं तो उनकी जड़ों में धीरे धीरे सेक्शन वाइज़ तेल लगाएं। अब हल्के हाथों से बालों में मसाज करें। यक़ीनन आपको बेहद संतुष्टि की अनुभूति होगी।

682835D3 27CC 4E2D 8DB8 D76D81CE2FC4

आप आधे घंटे या कुछ देर और इस ट्रीटमेंट को ले सकते हैं। ये आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपको हॉट ऑयल ट्रीटमेंट कैसा लग रहा है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment