Sunday, March 30, 2025
hi Hindi

मसाला डोसा को टेस्टी बनाता है यह गन पाउडर, जानिए रेसिपी

by Pratibha Tripathi
647 views

मसाला डोसा में एक खास तरह का पाउडर मसाला मिलाया जाता है जिसे गन पाउडर कहा जाता है. इसे घर में बनाया जा सकता है…

एक नज़र
समय : 15 से 30 मिनट

आवश्यक सामग्री
चना दाला छोटी कटोरी
साबुत धनिया 1/2 छोटी कटोरी
साबुत जीरा 1/2 छोटी कटोरी
मेथी दाना 1/2 छोटी कटोरी
उड़द दाल 1/2 छोटी कटोरी
सरसों/राई दाना 1/4 छोटी कटोरी
इमली एक मुट्ठी, 4-5 बड़े पीस
लहसुन की 8-10 कलियां
करी पत्ता 8-10
पिसी हींग 1/2 छोटा चम्मच
पिसी लाल मिर्च 1/2 कटोरी
नमक 1 बड़ा चम्मच
पैन

विधि
– धीमी आंच पर पैन गर्म होने के लिए रखें.
– पैन में चना दाल, साबुत धनिया, जीरा, मेथी दाना, उड़द दाना और सरसों डालकर चलाते हुए भूनें.
– फिर इसमें इमली, लहसुन, करी पत्ता, पिसी हींग, पिसी लाल मिर्च और नमक डालकर 7-8 मिनट तक भूनें.
– जब मसाले में अच्छी से खुशबू आने लगे तो आंच बंद करके मसाले को थाली में निकाल लें.
– ठंडा होने के बाद ग्राइंडर या सिलबट्टे में पीस लें.
– इस मसाले को डिब्बे में रखें. जब भी मसाला डोसा या सांभर बनाएं एक चम्मच यह मसाला पाउडर मिला लें.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment