Friday, September 20, 2024
hi Hindi

स्वाद और सेहत के लिऐ सिखें पालक गार्लिक सूप

by Pratibha Tripathi
357 views

ठंड दस्तक दे रही है तो हम लोग इस बात को सोचते हुऐ आपके लिऐ स्वाद और सेहत का ध्यान रखते हुये पालक सूप. इसे और सेहतमंद बनाने के लिए इसमें लहसुन का तड़का लगा दें तो स्वाद और भी बढ़ जाएगा.

एक नज़र

2 – 4 लोगों के लिए
समय : 15 से 30 मिनट

आवश्यक सामग्री
2 कप पालक कटी हुई
1/4 कप प्याज कटा हुआ
10 से 12 लहसुन की कलियां बारीक कटीं
1 बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर
1/4 चम्मच जीरा पाउडर
1 तेज पत्ता
2 कप पानी
स्वादानुसार काली मिर्च (पिसी हुई)
स्वादानुसार नमक
1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल या बटर

विधि
– एक पैन में बटर गर्म करें और इसमें तेज पत्ता डालकर फ्राई करें. फिर बारीक कटे लहसुन डालकर हल्के ब्राउन होने तक भूनें.
– इसके बाद पैन में प्याज डालकर मध्यम आंच नर्म होने तक फ्राई करें.
– अब प्याज में कटी पालक, काली मिर्च और नमक मिलाकर चम्मच से चलाएं.
– पालक में कॉर्न फ्लोर डालकर मिक्स करें, उसके बाद पैन में पानी डालकर पालक को चम्मच से अच्छी तरह चलाएं.
– धीमी आंच पर 4 से 5 मिनट पालक में उबाल आने तक पकाएं.
– इसके बाद पालक में जीरा पाउडर डालकर मिक्स करें, और आंच बंद करके मिक्सचर को ठंडा कर लें.
– इसके बाद तेज पत्ता निकाल दें, और हैंड ब्लेंडर से या मिक्सर में डालकर पीस लें.
– सूप गाढ़ा लग रहा हो तो उसमें थोड़ा और पानी मिला लें.
– सूप को गर्म करने के लिए एक बार फिर गैस पर रखकर 2 से 3 मिनट तक स्लो-मीडियम आंच पर गर्म कर लें.
– हेल्दी और टेस्टी पालक गार्लिक सूप रेडी है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment